Invalid slider ID or alias.

चिकारडा में सुहागनों ने हर्षोल्लास के साथ मनाया करवा चौथ का पर्व

पत्रकार श्री पवन अग्रवाल की रिपोर्ट
चिकारडा
डूँगला उपखंड के चिकारडा क्षेत्र में करवा चौथ को लेकर ग्रामीण महिलाओं में हर्ष देखा गया।
करवा चौथ का पर्व महिलाओं द्वारा अपने पति की लंबी आयु की कामना के लिए किया जाता है इसके चलते 4 नवंबर को करवा चौथ का पर्व होने से बाजारों में करवो की बिक्री लगी रही । बाजारों मे विभिन्न डिजाइन करवे उपलब्ध होने से महिलाओ ने अपनी पसंद के अनुसार करवे खरीदे।
मान्यता के अनुसार करवा चौथ के उपलक्ष में महिलाएं अपने पति के दीर्घायु लिए 16 श्रंगार कर चौथ माता की कहानी सून निर्जल रहते हुए चांद दिखने पर पति को छलनी में देख कर आशीर्वाद ले अन्न जल ग्रहण किया । परंपरा के अनुसार ऐसा करने से महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र के लिए ऐसा करती है ।
इस मौके पर बाजारों में कपड़ा व्यवसायियों श्रंगार स्टोर , ज्वेलर्स किराना व्यवसाई आदि पर भीड़ लगी रही कोरोना का कोई भी असर देखने को नहीं मिला। रात्रि 10 बजे चाँद को अर्क देकर व्रत खोले ।

Don`t copy text!