वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@ डेस्क।
चित्तौडगढ विधानसभा क्षेत्र मे अनावृष्टि एवं अतिवृष्टि के कारण फसलों की गिरदावरी कराने एवं मुआवजा दिलवाने हेतु ब्लॉक कांग्रेस कमेटी चित्तौडगढ ने जिला कलेक्टर को सोंपा ज्ञापन।
दिनांक 23 सितम्बर को ब्लॉक कांग्रेस कमेटी चित्तौडगढ द्वारा फसल खराबे को लेकर ज्ञापन दिया। ज्ञापन मे बताया कि इस वर्षाकाल में अनावृष्टि एवं अतिवृष्टि के कारण सभी फसलों मे खराबा हो गया है जिसमें सोयाबीन, मक्का, मूंग,उड़द,मुंगफली, आदि अन्य फसलें खराब हो गयी है एवं सोयाबीन फसल पूरी तरह नष्ट हो गयी है एवं मक्का लगातार बारिश के कारण अंकुरित होने लग गयी है जिससे फसलों को काफी नुकसान हुआ है।
इस संबंध मे पूर्व विधायक सुरेन्द्रसिंह जाडावत के निर्देशानुसार ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के निवर्तमान अध्यक्ष त्रिलोकचन्द जाट के नेतृत्व में पीसीसी सदस्य रामलाल जाट, पंचायती राज के सम्भाग संयोजक आजाद पालीवाल, पूर्व जिला परिषद सदस्य मोहनसिंह भाटी, जिला कांग्रेस सचिव भगवतीलाल पोरवाल, डीएमएफटी सदस्य भैरूदास बैरागी, किसान कांग्रेस के रामस्वरूप जाट, गोपालप्रसाद सुथार, नारेला ईकाई अध्यक्ष देवीलाल गुर्जर, आदि कार्यकर्ता द्वारा जिला कलेक्टर के नाम एडीएम को ज्ञापन सौप कर मांग की कि तत्काल फसलों की गिरदावरी करवाने का आदेश प्रदान करावे जिससे फसल बीमा का भी लाभ किसानो को दिलाया जावें एवं तत्काल मुआवजा दिलाने की मांग की। जिससे किसानो को राहत मिल सके।