वीरधरा न्यूज़।निम्बाहेड़ा@डेस्क।
निम्बाहेड़ा।निम्बाहेड़ा में दिगंबर जैन समाज के तत्वावधान में पर्युषण पर्व के तहत गुरुवार को धर्मावलम्बियों ने सुगन्ध दशमी पर्व श्रद्धा पूर्वक मनाया।
दिगंबर जैन समाज के प्रवक्ता मनोज सोनी के अनुसार श्रद्धालुजनों ने दश लक्षण पर्व के तहत गुरुवार को दिगंबर जैन मंदिर व शांतिनाथ चैत्यालय में सुगंध दशमी पर्व पर विशेष पूजा अर्चना कर धार्मिकता के साथ अपने आठो कर्मो के शमन हेतु भगवान के समक्ष धूप खेई तथा अन्य धार्मिक अनुष्ठान संपन्न कराएं।
इस अवसर पर समाज के विशिष्ट जनों की उपस्थिति में मंदिर के शिखर पर पूजा अर्चना के बाद श्रद्धालुओं ने भव्य ध्वजा भी चढ़ाई। दश दिवसीय पर्युषण पर्व के अंतर्गत चल रहे अनुष्ठान के तहत प्रतिदिन श्री जैन मंदिर परिसर में दश लक्षण पर्व के तहत गुरुवार को उत्तम तप धर्म का अर्घ्य विसर्जित कर भगवान श्री के समक्ष विशेष पूजा अर्चना शांति धारा कलशा अभिषेक नित्य पूजन अर्चन, धार्मिक शास्त्र प्रवचन इत्यादि कार्यक्रम संपन्न कराए गए।