वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@डेस्क।
चित्तौड़गढ़। बगदीराम धाकड़ व एडवोकेट गोपाल सालवी ने बताया कि जिले के समीपवर्ती गाव जाई सुरजना मे स्थित बिरला सीमेंट प्लांट द्वारा ग्रामीणों से फर्दन फर्दन गरीब कृषकों से जबरन फर्जी अवार्ड तैयार कर करोड़ों की जमीन कौड़ियो के दाम मे हड़पी, तथा ग्रामीणों से वादा किया कि हर घर मे से एक व्यकि को परमानेंट करने एव जमीन के बदले अन्यत्र जगह जमीन देने का वादा किया, लेकिन समय निकलता गया और प्रबंधन द्वारा “फूट डालो और राज करो” की नीति अपनाते हुए गरीब किसानों के साथ आये दिन मारपीट कर झूठे मुकदमें में फसाने की धमकियाँ दी जाती है,
सालवी ने कहा कि उपरोक्त माईन्स 10/1983 बिल्कुल गैर कानूनी एव अवैधानिक तरीके से आला अधिकारियों की मिलीभगत से संचालित की जा रही है।
उपरोक्त माईन्स एव क्रेशर गो चरनोट की भूमि मे अवेधानिक तरीके से बना हुआ है, बिरला सीमेंट प्लांट द्वारा जोरो शोरो से अवेध खनन किया जा रहा है।
बगदीराम धाकड़ व एडवोकेट गोपाल सालवी ने कहा कि वर्तमान मे प्रबंधन द्वारा कानून को ताक में रखकर काफि अधिक गहराई तक खदानें खोद दी है, उपरोक्त खादनों की आवश्यकता से अधिक गहराई होने के कारण एव पूर्व मे कंपनी प्रशासन द्वारा जोरदार ब्लास्टिंग किये जाने के कारण भू जल का स्रोत काफि नीचे चला गया है, जिससे कुए, ट्यूबवेल एव नलकुप भी सुख गए है।
उपरोक्त माईन्स के चारो तरफ प्रर्यावरण प्रदूषण, वायु एव ध्वनि प्रदूषण हो रहा है, ग्रामीणों ने गौचर भूमि से माईन्स क्रेशर हटवाने एव अवेध खनन बंद कराने हेतु जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा, आने वाले दिनो मे माँग नही मानी तो उग्र प्रदर्शन की चेतावनी दी।
इस दौरान गबुर धाकड़, बगदीराम धाकड़, एडवोकेट गोपाल सालवी,देवी लाल धाकड़, देवी लाल भील, किशन धाकड़, मांगी लाल धाकड़, सत्यनारायण रेगर, भवरलाल, मोहन भील, रतन लाल गुर्जर, भगवान लाल, आदि ग्रामीण मौजुद थे।