Invalid slider ID or alias.

पुत्री के जन्मदिन पर महावीर गोपाल गोशाला में गायों को 3.60 क्विंटल गुड़ खिलाया।

पत्रकार श्री पवन अग्रवाल की रिपोर्ट
चिकारडा
डूंगला उपखंड क्षेत्र के चिकारड़ा स्थित महावीर गोपाल गौशाला में निंबाहेड़ा व्यवसाई नितेश सिंघवी द्वारा गोवंश को 3:60 क्विंटल गुड़ खिलाया गया।
गौशाला अध्यक्ष शोभागमल छाजेड़ ने बताया कि निंबाहेड़ा के नितेश सिंघवी द्वारा अपने पुत्री के जन्म उत्सव पर अन्य केक जनित खर्च नहीं करते हुए गोवंश को 3:60 क्विंटल गुड खिलाया गया।
दिनेश अग्रवाल ने बताया कि गौशाला अध्यक्ष सौभाग मल की प्रेरणा से क्षेत्र के लोग अपने जन्मोत्सव बालकों के जन्मोत्सव मृत्यु भोज शादी ब्याह से संबंधित किसी भी क्रिया को अपनाने से पहले गौशाला में गोवंश को खल कपासिया गुड रचका हरा चारा खिलाने के लिए पहुंच रहे हैं, नितेश सिंघवी ने बताया कि गौ शाला की व्यवस्था देख कर मैं अभीभूत हूं वही मेरे द्वारा भी और ग्रामीणों को प्रेरित करते हुए अन्य खर्च के बजाय गोवंश को कुछ खिलाकर पुण्य कमाया जा सकता है, इससे गोवंश को पोस्टिक आहार मिल सकेगा ।
इस मौके पर अशोक कुमार सिंघवी मंजू देवी सिंघवी नितेश सिंघवी पहल कृषिका सीवी के साथ प्रकाश सुथार ओमप्रकाश खंडेलवाल उपस्थित थे।

Don`t copy text!