पत्रकार श्री पवन अग्रवाल की रिपोर्ट
डुंगला
डूँगला उपखंड कार्यालय पर राजस्थान शिक्षक संघ युवा ने विभिन्न मांगों को लेकर दिया ज्ञापन । जानकारी में राजस्थान शिक्षक संघ युवा शाखा डूंगला के जिला संरक्षक राजेंद्र गोदारा एवं ब्लॉक अध्यक्ष श्री रमेश चंद्र मेव ने बताया कि मार्च का स्थगित वेतन ,दीपावली बोनस, मध्यावधि अवकाश, शिविरा पंचांग जारी करने के क्रम में उपखंड अधिकारी के प्रतिनिधि नायब तहसीलदार श्री मोहन लाल मेघवाल को ज्ञापन दिया गया इस अवसर पर राजेंद्र रणवा ,आत्मा राम गुर्जर, सोहन सामरिया,तेजमल, रामायण चौधरी, उत्तम चन्द गिल,अशोक सिंघल,सावरिया मीणा, कुलदीप मराठा,बदन सिंह ,नरेन्द्र, रामेश्वर सुथार,श्रवण गुर्जर, विपिन पटेल,सूरज जाट ,जयप्रकाश,अमित मीणा सहित अनेक शिक्षक उपस्थित थे ।
Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.