Invalid slider ID or alias.
वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@डेस्क।
चित्तौड़गढ़। श्रीनाथ स्वयं सहायता समूह अध्यक्ष व बजरंग सेना प्रदेश महामंत्री द्वारा शनिवार को आसावरा विकास संस्था सेन्थी में जाकर अनाथ आश्रम के बच्चे व महिला थाना एसएचओ सुशीला खोईवाल व महिला डिप्टी शाहना खानम को अपने हाथों से बनी हुई स्वदेशी राखियां बांध कर राखी की हार्दिक शुभकामनाएं दी, व कई महिला कांस्टेबलों के लिए राखिया देकर राखी का पर्व मनाया। इसी के साथ आसावरा संस्था में बच्चों के अपने हाथों से राखी बांधकर व मिठाई खिलाकर एवं राखी के बॉक्स देकर राखी की शुभकामनाएं दी ओर अपने हाथों से बनने वाली कलाओं की जानकारी दी। साथ ही बच्चों द्वारा पेंटिंग व कलाऒ में रुचि दिखाने की बात कही, इससे पहले भी श्रीनाथ समूह द्वारा पुलिस अधीक्षक व एएसपी सहित चित्तौड़गढ़ शहर के कई कच्ची बस्तियों में राखी बांधकर व मिठाई बांटकर राखी की खुशियां बांटी गई है, बता दे कि श्रीनाथ स्वयं सहायता समुह हर त्यौहार होली दिवाली, राखी पर पुलिसकर्मियों, असहाय बच्चो व लोगों के बीच इन त्योहारों की खुशियां मनाता रहा है, इसके साथ ही समय समय पर इस समुह द्वारा विभिन्न स्वदेशी सामग्री स्थानीय महिलाओ की मदद से बनाकर उनको आत्मनिर्भर बनाने और लोगो को स्वदेशी के प्रति जागरूक करने का कार्य किया जा रहा हैं।