Invalid slider ID or alias.

चित्तौड़गढ़-बस्सी में बिना इजाजत निकाला जुलूस, पुलिस ने किया मामला दर्ज।

वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@डेस्क।
चित्तौड़गढ़। मुस्लिम समुदाय के लोगो व सीएलजी सदस्यो की अलग अलग मिटिंग थाना बस्सी पर ली गई थी, जिसमें गंगरार वृताधिकारी कमल कुमार जांगिड़ तथा एसएचओ गणपत सिंह थाना बस्सी द्वारा दोनो मिटिंगो मे त्यौहारो को लेकर कोविड 19 की राज्य सरकार जिलाधीश चितौडगढ द्वारा जारी की गई गाईड लाईन व त्यौहार मे ताजियो के जुलुस नही निकालने के संबध मे दिशानिर्देशो को बताया गया। जिस पर मुस्लिम समुदाय द्वारा मोहर्रम त्यौहार पर ताजियो का जुलुस नही निकालने व कोविड 19 की गाईड लाईन की पालना करने का आश्वासन दिया गया। जिस पर दिनांक 20 अगस्त को ताजियो को ले जाते समय कुछ मुस्लिम समुदाय के लोगो द्वारा कोरोना गाईड लाईन की पालना नही करने व ताजियो को जुलुस का रूप देने पर वृताधिकारी कमल कुमार जागिंड व एसएचओ गणपत सिंह. थाना बस्सी द्वारा मोहर्रम के दिन कोरोना गाइडलाइन की पालना नही करने पर आज साजिद उर्फ बाबु पिता मौहम्मद आबीद मन्सुरी निवासी नाला बाजार बस्सी, वल्ली हैदर पिता नजीर अहमद जाति कुरैशी निवासी व्यापारी मौहल्ला, जाहीर पिता अब्दुल हमीद जाति कुरैशी निवासी व्यापारी मौहल्ला, सलमान शाह पिता सम्मा काजी जाति शाह निवासी चुडीगर मौहल्ला, सद्दाम पिता मौहम्मद सलाम कुरैशी निवासी व्यापारी मौहल्ला , समीर पिता मौहम्मद सलीम जाति मन्सुरी निवासी तलाई बस्सी तथा अब्बास नीलगर निवासी गरबा घाटी सभी निवासीयान बस्सी थाना बस्सी व अन्य के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया जाकर अनुसधान जारी है।
बता दे कि जुलूस के दौरान तो स्थानीय प्रसासन मुखदर्शक बन बैठा रहा लेकिन शनिवार को उच्चाधिकारियों के निर्देशन के बाद थाना पुलिस ने संज्ञान लेते हुए कार्यवाही को अंजाम दिया।
Don`t copy text!