वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@डेस्क।
चित्तौड़गढ़।मेवाड़ के सुप्रसिद्ध कृष्ण धाम मुंगाना के महामण्डलेश्वर चेतन दास महाराज को काफी टेबल बुक भेंट की गई।
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ चित्तौड़गढ़ विभाग सम्पर्क प्रमुख भूपेंद्र आचार्य, विभाग प्रचार प्रमुख प्रवीण टांक, विभाग गौ सेवा प्रमुख अम्बिका प्रसाद जायसवाल, कपासन खण्ड कार्यवाह प्रहलाद सिंह चारण एवं सह मुख्य मार्ग प्रमुख मनोज खण्डेलवाल की उपस्थिति में मुंगाना के महामंडलेश्वर महंत चेतन दास महाराज को कॉफी टेबल बुक भेंट की गई।
इस अवसर पर आश्रम के संत अनुज दास जी महाराज, माज्यावास राजसमन्द नृसिंह द्वारा के महंत महेश दास महाराज सहित कशमोर के शंकर लाल जाट उपस्थित रहे।
कोफी टेबल बुक में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवकों द्वारा सम्पूर्ण भारत वर्ष में कोरोना महामारी एवं लाकडाऊन अवधि में सेवा कार्यों का सचित्र उल्लेख किया गया हैं।
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सम्पर्क विभाग की ओर से चितौड़ विभाग के कुछ प्रमुख महानुभावों को यह पुस्तक भेंट की जा रही हैं। इसमें चित्तौड़ प्रांत में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ एवं विविध संगठनों के द्वारा किए गए सेवा कार्यों का सचित्र उल्लेख हैं।
जिसमें चिकित्सा, स्वच्छता, भोजन, जल, मास्क वितरण,सेनेटाइजेशन, मरीजों की सेवा सुश्रुषा, मरीजों के परिजनों के भोजन एवं आवास व्यवस्था इत्यादि व्यवस्थाएं संघ द्वारा निःशुल्क प्रदान की गई थी।
मेवाड़ महामंडलेश्वर चेतन दास महाराज द्वारा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के किए गए कार्यों की भूरी भूरी प्रशंसा की गई।