चित्तौरगढ़।
आचार्य श्री तुलसी ब्लड फाउंडेशन चौथे वर्ष भी करवा चौथ के अवसर पर स्वेछिक रक्तदान शिविर का आयोजन करने जा रहा है जिसमे पत्नियों की लंबी उम्र के लिए पति रक्तदान करेंगे।
एटीबीएफ संस्थापक सुनील ढ़ीलिवाल ने बताया कि लगातार चौथे साल आयोजित होने वाले इस विशाल स्वेछिक रक्तदान शिविर में जहा सनातन धर्म के अनुसार पत्नियां करवा चौथ पर पति की लंबी उम्र के लिए व्रत करती है वही इस मुहिम के माध्यम से पति भी अपनी पत्नियों के स्वस्थ एवं दिर्घायु जीवन के लिए पत्नियों की साक्षी में या सम्भव नही होने पर मोबाइल में फ़ोटो दिखाते हुए रक्तदान करेंगे।
संस्थापक ढ़ीलिवाल ने बताया कि बुधवार को करवा चौथ के अवसर पर नई पुलिया महाराणा प्रताप सेतु मार्ग पर स्थित खरडेश्वर महादेव मंदिर परिसर में सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक आयोजित इस शिविर में जहा गत वर्ष 108 लोगो ने रक्तदान किया वही इस बार रक्तदान हेतु अभी तक 130 लोग रजिस्ट्रेशन करवा चुके है, साथ ही शिविर में रक्तदाताओं के उत्साहवर्धन के लिए जिला कलेक्टर केके शर्मा और जिला पुलिस अधीक्षक दीपक भागर्व उपस्थित रहेंगे जो सभी रक्तदाताओं को प्रशस्ति पत्र भेंट करेंगे।
शिविर के कोविड गाइडलाइंस की पालना सुनिश्चित करते हुए टीम एटीबीएफ ने तैयारियों को अंतिम रूप दिया।
Invalid slider ID or alias.