पत्रकार श्री शेलेन्द्र जैन की रिपोर्ट
भदेसर
भदेसर उपखंड मुख्यालय स्थित समता भवन में साधुमार्गी जैन श्रावक संघ भदेसर के तत्वाधान में स्वर्गीय आचार्य नाना लाल जी महाराज साहब का 21 वां पुण्य स्मृति दिवस एवं श्री संघ के नवम आचार्य श्री रामलाल जी महाराज साहब का आचार्य पद आरोहण दिवस श्री संघ के तत्वाधान में तप त्याग के माध्यम से महासती शांता कुमार जी महासती सुमन प्रभा जी महासती रोनक प्रभा जी एवं महासती सुखदा श्री जी के सानिध्य में मनाया गया l
समता युवा संघ के मंत्री हर्षित सियाल ने जानकारी देते हुए बताया कि आज की इस तिथि के अवसर पर प्रातः प्रार्थना सभा का आयोजन हुआ तत्पश्चात समता भवन परिसर में प्रवचन के पश्चात गुण अनुवाद सभा का आयोजन किया गया जिसमें उपस्थित वक्ताओं ने अपने अपने विचार रखे धर्म आराधना एवं तपस्या के क्रम में श्री संघ के आह्वान पर 61 से अधिक नेवी की तपस्या हुई वही 5 जनों के उपवास रहे l
नेवी करने वाले भाई बहनों के पारने की व्यवस्था भामाशाह उदय लाल दिनेश चंद्र महेंद्र कुमार खटोड़ के तत्वाधान में की
Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.
