चित्तौड़गढ़ में सिंहवाहिनी महिला सुरक्षा संगठन द्वारा दिनांक 19 अगस्त गुरुवार से रक्षासूत्र मौली बन्धन कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया जिसमें चाइनीज राखियों का बहिष्कार कर अपनी स्वदेशी मौली बांधकर भिन्न क्षेत्रों में प्रस्थान कर सभी को देश धर्म समाज व बहन बेटियों की रक्षा का संकल्प दिलवाया।
संगठन की राष्ट्रीय अध्यक्षा अंशु शुक्ला ने यह जानकारी देते हुए बताया कि इस अवसर पर बहनें प्रातःकाल वेला में ही सेवा बस्तियों की ओर निकल गई, वहाँ बच्चों को हाथ सेनेटाइज करवाकर मास्क वितरण किया, सामाजिक दूरी बनाए रख प्रेरित करते हुए कोरोना से आगामी खतरे को लेकर जागरूकता का कार्य किया साथ ही मौली बांधकर, मिठाई, चॉकलेट, खिलौने आदि का वितरण किया।
जिला संयोजिका अनिता मेवाड़ा ने जानकारी दी कि इसके पश्चात प्रमुख जनप्रतिनिधियों से सम्पर्क हुआ व एसपी, कलेक्टर कार्यालय सहित, शहर पुलिस कोतवाली, सदर थाना व पुलिस चौकियों आदि पर भी पुलिस के जवानों को उपरना ओढ़ा स्वागत कर मौली बांधकर व शहर कोतवाली में वृक्षारोपण कर हिन्दू समाज की बहन बेटियों की रक्षा का वचन लिया।
कार्यक्रम में जिला बाल संस्कार केंद्र प्रमुख अर्चिता ओझा ने शहर कोतवाली कारागृह के बंदियों को भी रक्षासूत्र बांधकर नशामुक्ति का संकल्प दिलवाया व भविष्य में सन्मार्ग पर चलने हेतु प्रेरित किया।
कार्यक्रम में जिला सेवा प्रमुख सुनीता यादव, जिला महाविद्यालय प्रमुख पूजा रेगर, संरक्षक अन्नू सुशील, शारीरिक प्रमुख कुलदीप सिंह व महेंद्र सिंह तंवर सहित कार्यकर्ता उपस्थित थे।