वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@डेस्क।
चित्तौड़गढ़। मुख्य समारोह में 37 प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया। इसमें श्री के.आर. मीना अधीक्षण अभियन्ता अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड, श्री अशोक कुमार लोढ़ा जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी, श्री प्रवेश परदेशी जिला सूचना एवं जनसम्पर्क अधिकारी (पीआरओ), श्री सौरभ गुर्जर नायब तहसीलदार रावतभाटा, डॉ. मन्सुर अहमद खान प्रमुख चिकित्सा अधिकारी निम्बाहेडा, डॉ. सौरभ सिंह हाड़ा आयुर्वेदिक चिकित्सक चित्तौड़गढ़, श्री रामकृष्ण सिंह औषधि नियंत्रण अधिकारी, डॉ. सुमेर सिंह रावत वरिष्ठ पशुचिकित्सा अधिकारी, डॉ. रामसिंह चुण्डावत अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी (प्रथम) कपासन, श्री ओमप्रकाश पालीवाल व्याख्याता स्वामी विवेकानन्द राजकीय मॉडल विधालय निम्बाहेड़ा को सम्मानित किया गया।
इसी प्रकार श्री द्वारकाधीश स्वर्णकार सहा. प्रशा. अधिकारी कार्यालय पुलिस अधीक्षक चित्तौड़गढ़, श्रीमती सीमा राणावत सहा. प्रशा. अधिकारी कार्यालय पुलिस अधीक्षक, चित्तौड़गढ़, श्री जीवन राम मीणा प्रोग्रामर कार्यालय सूचना प्रौधोगिकी और संचार विभाग चित्तौड़गढ़, श्री खुशवन्त कुमार हिण्डोनिया जिला डाटा प्रबन्धक चित्तौड़गढ़, श्री कमल परिहार, भू-अभिलेख निरीक्षक, भू अभिलेख अनुभाग, चित्तौड़गढ़ श्री चैन सिंह चौहान छात्रावास अधीक्षक राजकीय जनजाति बालक आश्रम छात्रावास लक्ष्मीपुरा पंचायत समिति भैसरोड़गढ को सम्मानित किया गया।
इसके अलावा श्री रामसिंह गुर्जर सूचना सहायक सूचना प्रौधोगिकी और संचार विभाग, शीतल कुमारी सूचना सहायक सहायक निदेशक लोक सेवाऐं चित्तौड़गढ़, श्री नाना लाल धाकड़ ग्राम विकास अधिकारी पंचायत समिति चित्तौड़गढ़, श्री दिलीप कुमार निहलानी अध्यापक राउमावि लुहारिया पंचायत समिति भैसरोड़गढ़, श्री अजय सिंह राठौड़ अध्यापक राउमावि पारसोली, श्री सुभाष लीलू, पटवारी पटवार हल्का लालास तहसील- गंगरार, श्री चन्द्रपाल चौधरी पटवारी पटवार मण्डल- फाचर अहीरान तहसील- निम्बाहेड़ा, श्री ग्यारसी लाल हेड कांस्टेबल बेल्ट नं.-27 पुलिस विभाग, श्री मोडू लाल मेघवाल केटलगार्ड़, सुश्री ममता मेनारिया पुत्री श्री सागरमल मेनारिया छात्रा, श्री आयुष सोनी पुत्र श्री रमेश चन्द्र सोनी निवासी- गांधीनगर सेक्टर-5 चित्तौड़गढ़, श्री शाकिर हुसैन पत्रकार रावतभाटा, श्री भगवान दास झंवर पर्यावरण-प्रेमी चित्तौड़गढ़, श्री लक्ष्मीनारायण रावल (भवाई) लोक कलाकार, मंजरी फाउण्डेशन संस्थान चित्तौड़गढ़, पेंशनर समाज ईकाई जिला शाखा चित्तौड़गढ़, राधास्वामी सत्संग व्यास, ईकाई चित्तौड़गढ़, सुरभि महिला स्वयं सहायता समूह निम्बाहेड़ा, हज खिदमत कमेटी निम्बाहेड़ा, श्री सांवलिया जी राजकीय सामान्य चिकित्सालय चित्तौड़गढ़, उप जिला चिकित्सालय निम्बाहेड़ा को सम्मानित किया गया।