Invalid slider ID or alias.

चित्तौड़गढ़- इंदिरा गांधी स्टेडियम में मंत्री आंजना ने किया ध्वजारोहण, प्रदेशवासियों को दी स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं।

वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@डेस्क।

चित्तौड़गढ़ । स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आयोजित जिला स्तरीय मुख्य समारोह में सहकारिता एवं इंदिरा गांधी नहर परियोजना मंत्री उदयलाल आंजना ने ध्वजारोहण किया। इस मौके पर जनप्रतिनिधियों में क्षेत्रीय सांसद सी पी जोशी, जिला प्रमुख सुरेश धाकड़, पूर्व विधायक सुरेन्द्र सिंह जाड़ावत, नगर सभापति संदीप शर्मा सहित अन्य उपस्थित रहे। अधिकारियों में जिला कलेक्टर ताराचंद मीणा, एडीएम (प्रशासन) रतन कुमार स्वामी, एडीएम (भूमि अवाप्ति) ज्ञानमल खटीक, जिला परिषद सीईओ, एसडीएम श्यामसुन्दर विश्नोई सहित कई अधिकारी एवं आमजन उपस्थित रहे।
मुख्य अतिथि आंजना ने प्रातः 9:05 बजे ध्वजारोहण किया। उन्होंने ध्वजारोहण के पश्चात परेड का निरीक्षण किया व मार्च पास्ट की सलामी ली। आयोजित कार्यक्रम में अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रशासन रतन कुमार स्वामी ने महामहिम राज्यपाल का प्रदेशवासियों के नाम संदेश का पठन किया। महामहिम राज्यपाल ने प्रदेशवासियों को 75वें स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ दी व संदेश दिया कि कोरोना से बचाव जरूरी है। उन्होंने अपने संदेश में राज्य सरकार द्वारा कोविड-19 से बचाव के लिए किए जा रहे कार्यों का वर्णन किया। इसके साथ ही राज्य सरकार द्वारा चलाई गई विभिन्न जनहितकारी योजनाओं का वर्णन किया।
तत्पश्चात मुख्य अतिथि आंजना ने आमजन को सम्बोधित किया एवं वीर शहीदों को याद किया। मंत्री आंजना ने आमजन से मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना से अधिक से अधिक जुड़ने की अपील की। इसी के साथ उन्होंने राज्य सरकार द्वारा जनहित में उठाए गए विभिन्न कदमों की भी जानकारी दी। मुख्य समारोह से पूर्व प्रातः 8:00 बजे जिला कलेक्टर निवास पर एवं 8:30 बजे कलेक्ट्रेट पर जिला कलेक्टर श्री ताराचंद मीणा ने ध्वजारोहण किया। इसके साथ समस्त राजकीय कार्यालयों पर भी 8:15 पर ध्वजारोहण किया गया। मुख्य समारोह में परेड कमांडर आर आई इंस्पेक्टर सुनील कुमार सिंह रहे। मंच संचालन अब्दुल सत्तार, अजय गगरानी, पूजा राजोरा ने किया, कार्य संयोजन अखिलेश श्रीवास्तव ने किया।

राजकीय योजनाओं पर प्रस्तुत किया गीत एवं नृत्य

राजस्थान सरकार आमजन के कल्याण हेतु नित नए कदम उठा रही है। किसानों, महिलाओं और स्टूडेंट्स सहित समाज के हर वर्ग के लिए नई-नई योजनाएं लाकर जीवन स्तर को बेहतर किया जा रहा है। इसी को लेकर लोक कलाकार लक्ष्मीनारायण रावल की टीम द्वारा राजकीय योजनाओं जैसे घर-घर औषधि योजना, मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना, मुख्यमंत्री नि:शुल्क दवा योजना आदि कई योजनाओं को सम्मिलित करते हुए एक शानदार गीत एवं नृत्य की प्रस्तुति दी गई। इस प्रस्तुति को सभी ने काफी सराहा। प्रस्तुति से प्रसन्न होकर मुख्य अतिथि आंजना ने टीम को पुरस्कृत भी किया।

Don`t copy text!