Invalid slider ID or alias.

अखिल भारतीय कायस्थ महासभा महिला प्रकोष्ठ राजस्थान ने आयोजित किया सुर साम्राज्ञी राजस्थान, ग्रैंड फिनाले।

चित्तौड़गढ़

अभाकाम राजस्थान महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश अध्यक्षा रश्मि सक्सेना के निर्देशन में प्रदेश कार्य कारिणी संरक्षिका सुशीला सक्सेना , प्रदेश उपाध्यक्ष मंजू श्रीवास्तव, रेनू सक्सेना, प्रदेश महामंत्री डॉ रेणु श्रीवास्तव , प्रदेश कोषाध्यक्ष रूचि भटनागर एवं आई . टी. प्रभारी तन्वी सक्सेना के अथक प्रयासों से नवरात्रि स्पेशल भजन प्रतियोगिता का ग्रैंड फिनाले “सुर साम्राज्ञी राजस्थान” रविवार को आनलाइन गूगल मीट प्लेटफॉर्म के साथ फेसबुक पर लाइव किया गया जिसमें कार्यक्रम का दीप प्रज्वलन मुख्य अतिथि राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय एवं रेखा सहाय तथा विशिष्ट अतिथि राष्ट्रीय महामंत्री विश्व विमोहन कुलश्रेष्ठ एवं दीक्षा कुलश्रेष्ठ फिरोजाबाद द्वारा कर शुरुआत की गई प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप एवं डॉ शिल्पा माथुर तथा प्रदेश महामंत्री श्री धर्मेद्र जौहरी एवं सुचिता जौहरी द्वारा चित्रगुप्त भगवान का माल्यार्पण किया गया तत्पश्चात शिखा कुलश्रेष्ठ द्वारा श्री चित्रगुप्त वंदना से कार्यक्रम का आगाज़ किया गया ।
कार्यक्रम में राजस्थान के विभिन्न जिलों से चित्रांश बहनों द्वारा एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां दी गई महिलाओं में कार्यक्रम के प्रति इतना अधिक रूझान था कि कोटा की 82 वर्षीया उर्मिला जौहरी तक ना सिर्फ अपने आप को रोक पायी बल्कि प्रतियोगिता के तीन चरणों में अलग-अलग प्रस्तुति दे कर पार करते हुए ग्रैंड फिनाले में तृतीय स्थान प्राप्त किया , हालांकि प्रतियोगिता इतनी कठिन थी कि तृतीय स्थान भी उर्मिला जौहरी को चित्तौड़गढ़ की ऋतु भटनागर एवं भीलवाड़ा की वंदना माथुर के साथ साझा करना पड़ाद्वितीय स्थान पर बीकानेर की प्रीति माथुर रहीं जबकि सुर साम्राज्ञी राजस्थान का ताज जोधपुर की स्मिता नेपालिया के सर सजा
कार्यक्रम में निर्णायकों की भूमिका ख्यातनाम संगीतकार श्री संजय रायजादा एवं राजस्थान की स्वर कोकिला सीमा मिश्रा जी ने निभाई ।
राष्ट्रीय कार्यकारिणी से विशिष्ट अतिथियों के रूप मे वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री मुकेश श्रीवास्तव , संगठन मंत्री श्री पी.सी.एल.श्रीवास्तव , राष्ट्रीय उपाध्यक्ष संजीव श्रीवास्तव , श्री मुकेश जी रांची, श्री अनूप भरतरिया, श्रीमति मेघना जी श्रीवास्तव एवं राजस्थान प्रदेश प्रभारी श्री मुकुल जी श्रीवास्तव ,राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी श्री विवेक सक्सेना,श्री मधुकर जी सक्सेना, श्रीमती सुमन भटनागर , श्री नितिन माथुर, श्री बृजेश माथुर , श्री पंकज रूप राय , श्री अनिल माथुर, श्री कवीन्द्र माथुर, श्री गौरी शंकर, श्री राजेश सक्सेना, प्रोफेसर नवीन माथुर , श्री डी.पी. सक्सेना , श्री अरुण सक्सेना सहित राष्ट्रीय कार्यवाहक अध्यक्ष महिला श्रीमती बरखा सिन्हा झारखण्ड द्वारा ना सिर्फ शिरकत की गई बल्कि महिला अतिथियों ने स्वयं भी अपनी मधुर आवाज में भजनों की चार – चार लाइनें निर्णायकों के साथ लाइव गाकर प्रतिभागियों की हौसला अफजाई करते हुए कार्यक्रम में चार चाँद लगा दिए ।
कार्यक्रम में राजस्थान के समस्त जिलों में से सर्वाधिक सक्रिय जिलाध्यक्ष बीकानेर श्रीमती सीमा माथुर, भीलवाड़ा श्रीमती प्रीति माथुर, जयपुर दक्षिण श्रीमती मीरा सक्सेना , जयपुर उत्तर श्रीमती रीना प्रधान , जोधपुर श्रीमती सीमा भुवन माथुर, बांसवाडा श्रीमती प्रीति कुलश्रेष्ठ , झालावाड़ श्रीमती पूजा सक्सेना, चित्तौड़गढ़ श्रीमती अंजू माथुर, कोटा श्रीमती सीमा घोष , सीकर शोभा सक्सेना एवं नागौर श्रीमती संतोष माथुर इत्यादि रहीं जिन्होंने अपनी सम्पूर्ण कार्यकारिणी के साथ कार्यक्रम में भाग लिया ।
प्रतियोगिता में राजस्थान के विभिन्न जिलों से तीन चरणों को पार करके कुल 24 प्रतिभागी उर्मिला जौहरी,मनीषा माथुर ,सुषमा माथुर ,प्रीति सक्सेना ,मीनू भटनागर ,वंदना माथुर, मधुलिका सक्सेना,विमला माथुर, ऋतु भटनागर , गायत्री निगम , किरण माथुर , शिंवाशी सक्सेना ,वर्षा माथुर, आकांशा माथुर ,शानू सक्सेना , प्रीति माथुर , नुपुर सक्सेना,अनुराधा माथुर , रेखा सक्सेना , स्मिता नेपालिया , अनुपमा श्रीवास्तव , रानु माथुर ,अलका माथुर , रंजनी सक्सेना ही राज्य स्तरीय ग्रैंड फिनाले में फाइनलिस्ट के रूप में जगह बना पाये थे ।
कार्यक्रम का संचालन प्रख्यात कवयित्री एवं एंकर शकुंतला जी सरूपरिया ने किया व आभार प्रदेश महामंत्री महिला डाॅ रेणु श्रीवास्तव ने जताया अंत में सभी प्रतिभागियों एवं विजेता प्रतिभागियों को बधाई के साथ सभी राष्ट्रीय पदाधिकारियों , निर्णायकों, एंकर, प्रदेश एवं जिला पदाधिकारियों के योगदान हेतु प्रदेश अध्यक्ष महिला रश्मि सक्सेना द्वारा धन्यवाद ज्ञापित कर
मधुर स्मृतियों के साथ समापन किया गया।

Don`t copy text!