Invalid slider ID or alias.

चिकारडा-करौली के निकट तालाब मोड़ पर लग्जरी कार गड्ढे में गिरी, बड़ा हादसा टला।

वीरधरा न्यूज़।चिकारडा@श्री पवन अग्रवाल।
डूँगला। चिकारड़ा सांवलियाजी मार्ग पर रविवार को करौली के निकट तालाब मोड़ पर लग्जरी कार गड्ढे में गिरी। दुर्घटनाग्रस्त हुआ लेकिन कोई हताहत नही हुआ।
जानकारी में समाजसेवी नरपतसिंह द्वारा बताया गया कि करौली के निकट तालाब के मोड़ के चलते मध्यप्रदेश के यात्रीयो की एक गाड़ी प्रातः 7 बजे सांवलिया जी दर्शन कर नीमच जाते वक्त गड्ढे में गिर कर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हालांकि इस हादसे में कोई भी हताहत नही हुआ है। यहां यह तथ्य बताना जरूरी है कि इस मार्ग पर करोली के निकट ही बरसों पुरानी एस आकार की सड़क बनी हुई थी जिस पर बनी पुलिया यात्रियों के लिए परेशानी का सबब बनी हुई थी । वही रोड के गड्डो से यात्री गंतव्य तक सही सलामत नही पहुच पाता । यात्रियों की मांग तथा परेशानी को देखते हुए सांवलियाजी ट्रस्ट द्वारा चिकारडा से सांवलिया जी के मध्य रोड निर्माण कराने के साथ ही पुलिया का भी निर्माण करवाया गया। जिसके चलते एस आकार का मोड़ तो निकल गया ।यात्रियों को इसके चलते राहत भी मिली । उक्त मार्ग पर पुलिया का निर्माण से हादसों पर भी विराम लगा है। लेकिन तालाब का मोड़ नही निकलने से यात्रियों को अभी भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ऐसा ही वाकिया रविवार सुबह 7:00 बजे मध्य प्रदेश के यात्री सांवलिया जी से नीमच की ओर जा रहे थे उनकी कार तालाब के मोड़ के कारण दुर्घटनाग्रस्त हो गई उक्त कार में पांच व्यक्ति सवार थे लेकिन सांवरिया की कृपा से किसी को भी चोट नहीं लगी। यात्रियों ने बताया कि एस आकर का मोड़ निकालने के साथ तालाब का मोड भी निकाल देते तो दुर्घटनाग्रस्त जोन ही खत्म हो जाता और यात्रियों को परेशानी का सामना भी नही करना पड़ता ।
Don`t copy text!