वीरधरा न्यूज़।चिकारडा@ श्री पवन अग्रवाल।
चिकारडा – आयुर्वेदिक औषधालय मोरवन का भौतिक सत्यापन डॉक्टर मुकेश शर्मा द्वारा किया गया जानकारी में डॉ बनवारीलाल शर्मा द्वारा बताया गया कि डॉक्टर मुकेश शर्मा ने वार्षिक निरीक्षण किया जिसमें औषधालय की गतिविधियां तथा स्थाई अस्थाई सामग्री का भौतिक सत्यापन किया गया। साथ ही उनके द्वारा औषध भंडार का निरीक्षण करते हुए सत्यापन किया। औषधालय मैं अनुपयोगी सामग्री को देख विवरण सत्यापित किया तथा सूची तैयार की गई। इस मौके पर डॉ मुकेश शर्मा ने बताया कि निदेशक आयुर्वेद विभाग चितौडगढ के आदेशानुसार राजकीय आयुर्वेद औषधालय मोरवन में वर्ष 2020-21 का भौतिक सत्यापन किया जाना था। इसके चलते औषधालय का वार्षिक निरीक्षण किया गया। वही औषधियो को लेकर जांच परख की गई , जिसमें अवधि पार कोई भी औषधि नहीं पाई गई। डॉक्टर बनवारीलाल का कार्य संतोषजनक पाया गया। इस मौके डॉ मुकेश शर्मा ने औषधालय में औषधीय पौधे लगाने सलाह देते हुए बताया कि जनप्रतिनिधियों के साथ ग्रामीणों का सहयोग लेते हुए औषधालय परिसर के साथ अन्य सार्वजनिक स्थानों पर औषधि पौधे लगाकर पर्यावरण के साथ सरकार की मंशा के अनुरूप कार्य में सहयोग करें। इस मौके पर उनके द्वारा ग्रामीणों को मौसमी बीमारियों के किट का वितरण भी किया गया।