Invalid slider ID or alias.

डुंगला-लोक अदालत में 87 प्रकरणों का किया निस्तारण।

वीरधरा न्यूज़।चिकारड़ा@ श्री पवन अग्रवाल।
डूँगला। न्यायालय अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट डूँगला में शनिवार को नेशनल लोक अदालत में 87 प्रकरणों निस्तारण किया गया।
जानकारी में रीडर श्रवणसिंह सारंगदेवोत ने बताया किडूँगला स्थित न्यायालय अतिरिक्त मुख्य न्याययिक मजिस्ट्रेट में लोक अदालत का आयोजन शनिवार को जिला एव सेशन न्यायाधीश केशव जी कौशिक के निर्देशानुसार किया गया । जिसमें मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट सुंदर लाल खारोल , उपखंड अधिकारी मोहर सिंह मीणा टीडीआर पन्ना लाल रेगर विकास अधिकारी राम खिलाड़ी मीणा थानेदार डूंगला संग्राम सिंह अभियोजन अधिकारी आशीष शर्मा बेंच सदस्य दुर्गेश जोशी बार संघ अध्यक्ष महेंद्र सिंह चुंडावत बार संघ डूंगला के सभी अधिवक्ता गण एवं न्यायालय स्टाफ उपस्थित थे सभी की उपस्थिति में लोक अदालत में शमनीय आपराधिक प्रकरण ,एन आई एक्ट केसेज, वैवाहिक मामले ,सिविल केसेज, एवं बैंक संबंधी प्रीलिटिगेशन केसेज मैं उपस्थित न्यायिक अधिकारी प्रशासनिक अधिकारी अधिवक्ता गण ने पक्षकारान को आमने सामने बिठाकर सौहार्द पूर्व समझाइश कराई । तथा लोक अदालत के माध्यम से प्रकरण निस्तारण में उनको वाद शुल्क लौटाने व प्रकरण में अपील ना होने पर निर्णय अंतिम हो जाने आदि तथ्य बताए गए। जिस पर उपस्थित पक्षकारन द्वारा सक्रिय रूप से भाग लिया गया। व सहमति प्रदान की गई। लोक अदालत में एसबीआई बैंक के मैनेजर कृष्णा चौधरी , बैंक ऑफ बड़ौदा के मैनेजर भी उपस्थित रहे । बैंकों द्वारा पेश किए गए प्रीलिटिगेशन केसेज में भी पक्षकारों के मध्य परस्पर समझाइश से 22 लाख 43 हजार ₹8 की वसूली की गई । साथ ही एसबीआई डूंगला के एक प्रकरण में अप्रार्थी ने बैंक को एकमुश्त 12 लाख रुपया समझाइश स्वरूप अदा किए। इसी तरह न्यायालय में लंबित 10 वर्ष से अधिक पुराने प्रकरणों में 90 वर्ष के वृद्धावस्था वालों पक्षकारन के मध्य भी समझाइस से प्रकरणों का निस्तारण कराया गया। न्यायालय में कुल 87 प्रकरणों का निस्तारण एक साथ किया गया। जो डूंगला कोर्ट की एक बड़ी उपलब्धि है।
Don`t copy text!