पत्रकार श्री सुरेश नायक की रिपोर्ट
गंगरार। चित्तौड़गढ़
पंचायती राज चुनाव 2020 के दौरान गंगरार पंचायत समिति के वार्ड नंबर 15 रघुनाथपुरा साडास की सामूहिक बैठक वह इच्छुक प्रत्याशियों के आवेदन पर्यवेक्षक पूर्व महामंत्री राजेंद्र शर्मा ने ली। बैठक के मुख्य अतिथि भाजपा मंडल अध्यक्ष संजय वैष्णव थे, वैष्णव ने कहा कि सभी एकजुट होकर के हमारे प्रत्याशी को विजय बनाना है, सभी को यह सोच कर चलना है कि हमारा प्रत्याशी कमल का फूल है, पर्यवेक्षक राजेंद्र शर्मा ने सभी प्रत्याशियों के आवेदन लिए व संगठन की रीति नीति बताई कार्यक्रम में सभी ने अपने विचार रखे ।
साडास मण्डल उपाध्यक्ष उगमाराम कुमावत ने बताया की बूथ स्तर पर पार्टी को मजबूत करते हुए बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं को फिल्ड में जाकर भाजपा की केंद्र सरकार व प्रदेश की पूर्व भाजपा सरकार की कल्याणकारी योजनाओं व उपलब्धियो व कांग्रेस सरकार की नाकामियों को गिनाते हुए भाजपा के पक्ष में वोट डलवाने का आव्हान किया, साथ ही बताया की अगर आज प्रदेश में विधानसभा चुनाव हो जाए तो कांग्रेस का सूपड़ा साफ हो जाएगा. प्रदेश व चितौड़गढ़ जिले में कांग्रेस की हालत बहुत खराब है और इसका लाभ पंचायतीराज चुनाव में बीजेपी को मिलेगा।
कार्यक्रम में भवानीराम जाट सरपंच रघुनाथपुरा, साडास भाजपा मण्डल उपाध्यक्ष उगमाराम कुमावत, कमल सिंह शंकर गाडरी, सिताराम जाट, भंवर जाट, गणेश जाट, गिरधर व्यास, पूर्व सरपंच भैरू लाल जैन, किसन शर्मा, महावीर सिंह, गंगादास वैष्णव, भैरू तेली, बुथ अध्यक्ष कालु लखारा, विद्या शंकर शर्मा, शंभू लाल रेगर, मुकेश शर्मा, नारायण जाट, सुरेश जाट, गोपाल जाट, मोनू सोमानी सहित भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता उपस्थित थे ।
Invalid slider ID or alias.