Invalid slider ID or alias.

पंचायतीराज चुनाव को लेकर प्रशिक्षण कार्यक्रम निर्धारित

 

चित्तौड़गढ़ 29 अक्टूबर।
पंचायतीराज संस्थाओं के आम चुनाव-2020 के तहत जिला निर्वाचन अधिकारी (जिला कलक्टर) के.के. शर्मा ने प्रशिक्षण कलेण्डर जारी किया है। इस संबंध में प्रशिक्षण के सूचारू क्रियान्वयन के लिए संबंधित प्रभारी अधिकारियों को निर्देशित किया गया है।
जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा जारी प्रशिक्षण कलेण्डर के अनुसार 2 नवम्बर को प्रातः 11 बजे जिला ग्रामीण विकास अभिकरण सभागार में रिटर्निंग अधिकारियों को नाम निर्देशन, संवीक्षा, नाम वापसी, प्रतीकों के आवंटन तथा सूची प्रकाशन आदि के लिए प्रशिक्षण, 3 नवम्बर को प्रातः 11 बजे जिला ग्रामीण विकास अभिकरण सभागार में मास्टर ट्रेनर (सैद्धान्तिक) तैयार करने हेतु प्रशिक्षण, 4 नवम्बर को प्रातः 11 बजे जिला ग्रामीण विकास अभिकरण सभागार में मास्टर ट्रेनर (प्रायोगिक) तैयार करने हेतु प्रशिक्षण, 5 नवम्बर को प्रातः 11 बजे जिला ग्रामीण विकास अभिकरण सभागार में ईवीएम मशीन तैयार करने वाले स्टाफ का प्रशिक्षण एवं ईवीएम का प्रायोगिक प्रशिक्षण देने वाले स्टाफ का प्रशिक्षण, 9 नवम्बर से 12 नवंबर तक प्रातः 10 बजे महाराणा प्रताप राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में मतदान अधिकारी एवं सहायक मतदान अधिकारी प्रथम का प्रशिक्षण मतदान प्रक्रिया को लेकर मतदान दलों का प्रथम प्रशिक्षण, 19 नवम्बर को प्रातः 10 बजे इंदिरा प्रियदर्शनी ऑडिटोरियम चित्तौड़गढ़ में जोनल मजिस्ट्रेट एवं पुलिस अधिकारियों का संयुक्त प्रशिक्षण होगा।
मतदान दल रवानगी से पूर्व मतदान दलों के द्वितीय प्रशिक्षण के तहत प्रातः 9 बजे से शहीद मेजर नटवर सिंह राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय चित्तौड़गढ़ में 22 नवम्बर को कपासन, राशमी, भोपालसागर, 25 नवम्बर को भैंसरोडगढ़, 26 नवम्बर को बेगूं, 30 नवम्बर को बड़ीसादड़ी, भदेसर, डूंगला, 4 दिसंबर को निंबाहेड़ा, चित्तौड़गढ़, गंगरार का प्रशिक्षण आयोजित होगा। मतगणना प्रशिक्षण 6 दिसंबर को प्रातः 11 बजे इंदिरा प्रियदर्शनी ऑडिटोरियम चित्तौड़गढ़ में होगा।

Don`t copy text!