वीरधरा न्यूज़।शंभूपुरा@डेस्क।
शंभूपुरा। क्षेत्र में लम्बे समय से मिल रही अवैध बजरी स्टॉक की शिकायतों के बाद जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में शंभूपुरा पुलिस ने कार्यवाही को अंजाम दिया।
थानाधिकारी केलाश चन्द्र सोनी के नेतत्व में गठित टीम द्वारा थाना शंभूपुरा सर्कल में गश्त के दौरान बजरी के अवैघ स्टॉक की सुचना पर खनन विभाग चितौडगढ के सर्वेयर जमना शंकर गुर्जर के साथ खोर पहुचे, जहां एक बाडे में अवैघ बजरी का स्टॉक होना पाया जिसकी मालुमात की तो उक्त बजरी का स्टॉक रामनिवास पिता चतुर्भुज गाडरी निवासी खोर का होना ज्ञात आया ज़िस पर खनन विभाग के सर्वेयर हाजा मौके पर कार्यवाही की गई। बाड़े में लगभग 25 ट्रेकटर -ट्रोली स्टॉक किया हुआ है। जिसने 100 टन स्टॉक पड़ा पाया गया। वहा से रवाना हो घटियावली, गिलूण्ड, मायरा, जूना मायरा होते हुए ठीकरिया पहुचे जहां एक खेत के अन्दर अवैथ बजरी का स्टॉक कर रखा था ज़िस पर मालुमात किया तो उक्त स्टॉक गोपाल पिता पृथ्वीराज सुथार निवासी ठिकरिया का होना ज्ञात आया जिस पर खनन विभाग चितोडगढ के सर्वेयर द्वारा मौके पर कार्यवाही की, जंहा पर लगभग 20 ट्रेक्टर ट्रोली खनिज स्टॉक किया हुआ है जो 80 टन खनिज का स्टॉक मिला, जिस पर खनन विभाग चित्तोडगढ सर्वेयर जमना शंकर गुर्जर द्वारा रिपोर्ट पेश करने पर प्रकरण दर्ज कर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।