-
वीरधरा न्यूज़। सिकराय/ दौसा@ श्री दीनदयाल स्वामी।
कोरोना महामारी से जनजीवन अस्त व्यस्त है जिसके कारण लोगों का एवं जीव जंतुओं की दिनचर्या पर गहरा प्रभाव पड़ रहा है । लॉकडाउन से पहले बाजारों में दिखने वाली भीड़ के स्थान पर अब सिकराय क्षेत्र के कस्बों में सन्नाटा पसरा हुआ रहता है । लॉकडाउन के कारण लोग जरूरी काम के लिए ही घर से बाहर निकल रहे हैं और कोरोना महामारी के कारण आवश्यक वस्तुओं की दुकानों के अलावा अन्य सभी प्रकार की दुकाने नहीं खुल पा रही है । दुकानों पर कोरोना का साया लगा हुआ है इस आपदा छोटे दुकानदारों के हालात बद से बदतर हो गए हैं । लॉकडाउन के दौरान ग्रामीण दुकानदार रोजगार के नाम पर हाथ पर हाथ रखकर बैठे हुए हैं ऐसे में परिवार का भरण पोषण करना भी मुश्किल हो रहा है। छोटे दुकानदारों का कहना है की सरकार द्वारा लॉकडाउन कब खुलेगा और आखरी इस बीमारी से कब छुटकारा मिलेगा दुकानदारों ने बताया कि दुकान बंद होने पर अब परिवार की रोजी रोटी का संकट मंडराने लग गया है काफी समय से लॉकडाउन लगा हुआ है जिसमें कुछ दुकानें ही खोलने की अनुमति दे रखी है जिसके चलते सभी प्रकार के कामकाज चौपट हो रहे हैं और छोटे दुकानदार काफी परेशान देखे जा रहे हैं। चाय की दुकान करने वाले रामेश्वर पुजारी और लोहडया राम बताया कि लॉकडाउन से दुकान का कार्य ठप्प पड़ा हुआ है. जिसके कारण विकेट समस्या उत्पन्न हो गई है वही हेयर कटिंग सैलून वह दुकानदार भी आपदा के समय में अपने धंधे को लेकर काफी चिंतित नजर आ रहे हैं लॉकडाउन के कारण घर बैठे हुए हैं और कोई कार्य नहीं कर रहे हैं। लॉकडाउन प्रारंभ होते ही ऐसे दुकानदारों को दुकान बंद करनी पड़ी है और दुकान बंद होने के कारण पूरे परिवार बेरोजगार हो गया है रोजी रोटी के लिए और कोई चारा नहीं रहा है परिवार का गुजारा करना भी मुश्किल हो रहा है। बेरोजगार की स्थिति को लेकर कुछ दुकानदार चोरी छुपे दुकान खोलने की कोशिश करते हैं तो प्रशासन द्वारा उन पर कार्रवाई कर दुकान को सीज कर दिया जाता है। अब सिकराय क्षेत्र के कस्बा में दोपहर 11:00 बजे बाद सन्नाटा पसर जाता है और लोगों की आवाज आई पूर्णता बंद हो जाती है।