सभी प्रकार के बाजारों को खोलने व उनकी समय अवधि बढ़ाए जाने की मांग, बयाना व्यापार महासंघ ने सौंपा ज्ञापन।
वीरधरा न्यूज़।बयाना/भरतपुर@ श्री कृष्ण गोपाल गहलोत।
कोरोना संकट में लगाए गए जन अनुशासन लॉकडाउन के चलते यहां के सभी बाजारों को खोलने एवं उनके खुलने की समय अवधि बढ़ाए जाने की मांग को लेकर शुक्रवार को बयाना व्यापार महासंघ द्वारा उपखंड अधिकारी सुनील आर्य को मुख्यमंत्री राजस्थान सरकार के नाम ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में बताया गया है कि शासन के मार्गदर्शन एवं प्रशासनिक अधिकारियों के कुशल प्रबंध के चलते कोरोना संक्रमण पर काबू पा लिया है ऐसे में जन अनुशासन लॉकडाउन में सभी प्रकार के बाजारों को खुलने की अनुमति प्रदान कर बाजारों को खोलने का समय बढ़ाया जाना चाहिए। ज्ञापन में आगे लिखा गया है कि यदि बाजारों का समय बढ़ाया जाएगा तो बाजार में खरीदी करने आ रहे लोगों का घनत्व भी कम होने की उम्मीद की जा सकती है अतः बयाना कस्बे सहित ग्रामीण क्षेत्रों में बाजारों को अधिकतम संभव समय में खोलने की अनुमति प्रदान की जाए।