वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@ डेस्क।
चित्तौड़गढ़। मंगलवार को मुख्य कार्यकारी अधिकारी ज्ञान मल खटीक ने गंगरार उपखंड में ओलिया का खेड़ा में स्थित ऑक्सीजन गैस प्लांट का निरीक्षण किया। ऑक्सीजन प्लांट पूरी गति से संचालित है।इसका सुपरविजन अतिरिक्त जिला कलक्टर रतन कुमार द्वारा किया जा रहा है। इस दौरान अधीक्षण अभियंता अजमेर विद्युत वितरण निगम भी साथ थे।
मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने बताया कि ऑक्सीजन प्लांट में जिला कलक्टर ताराचंद मीणा के निर्देशानुसार सोडियम हाइपोक्लोराइड का छिड़काव करवाया गया। जिससे कि किसी प्रकार की संक्रमण की संभावना नहीं रहे। विकास अधिकारी ने ऑक्सीजन प्लांट को सेनीटाइज करवाया।
इसके साथ ही निंबाहैड़ा ब्लॉक में स्थित नरसा खेड़ी में स्थित ऑक्सीजन प्लांट में भी सोडियम हाइड्रोक्लोराइड का छिड़काव करवाकर संक्रमण रहित किया गया। जिला कलक्टर महोदय के निर्देशानुसार दोनों ऑक्सीजन प्लांट को सेनीटाइज किया गया। समय समय पर आने वाले दिनों में इस बात का भी यह ध्यान रखा जाएगा कि गैस दोनों ऑक्सीजन प्लांट जब से चालू हुए हैं 24 घंटे निरंतर संचालित है। इनके आसपास के क्षेत्रों को सेनीटाइज किया गया ताकि किसी प्रकार का संक्रमण नहीं हो ।