वीरधरा न्यूज़।पहुँना@ श्री मनोहर शर्मा।
कोरोना महामारी से बचाव हेतु क्षेत्र के डिण्डोली गांव में गुरुवार को युवक कांग्रेस के कार्यकर्ताओं द्वारा आयुर्वेदिक काढ़ा वितरित किया गया। ब्लॉक युवक कांग्रेस महासचिव आशीष जोशी ने बताया कि, दो दिवसीय आयुर्वेदिक काढ़ा वितरण के अन्तर्गत प्रथम दिन, आयुर्वेदिक औषधालय डिण्डोली के वैद्यराज घनश्याम मीणा की देखरेख में काढ़ा बनाया गया। जिसको लगभग 2500 लोगों में वितरित किया गया। काढ़ा बनाने में पूर्व सरपंच अशोक तातेड़, विजय प्रभाकार, गोपाल सेन, राजेन्द्र टेलर,राकेश सनाढ्य, महेश वैष्णव, उदयराम जाट, रतन गारू, बद्री तेली, नंदकिशोर व्यास, विमल लक्षकार, गोपाल रायका का विशेष सहयोग रहा। आज शुक्रवार को भी सुबह 9 बजे से 11 बजे तक काढ़ा वितरण के साथ मास्क भी वितरित किए जाएंगे। पूर्व सरपंच तातेड़ ने लोगों से अपील कर कहा कि प्रत्येक परिवार से एक व्यक्ति ही अपने साथ बर्तन लाकर अपने परिवार के लिए काढ़ा ले जा सकते है।