प्लाईवूड व्यापारी का अपहरण कर फिरौती की वारदात का खुलासा, 9 आरोपी गिरफतार कर वारदात में प्रयुक्त अल्टो कार,एक बाईक, एक देशी कट्टा सहीत फिरौती में ली गई 5 लाख 50 हजार रुपये की राशी बरामद
गंगरार थाना पुलिस और जिला विशेष टीम को मिली बड़ी सफलता, किया बड़ा खुलासा
दिनाक 21.10.2020 को शाम लगभग 7.30 पीएम पर चित्तौडगढ से मेरी दुकान जो राणा सांगा बाजार मे मंगलम भवनवूड और हार्डवेयर की है जिसको मंगल कर मेरे घर बूढ रहा था करीबन 8.15 पीएम – कुरतिया स्कुल के पास उस जगह से अल्टो कार आई। मेरी मोटरसाईकिल के आडे लगा दी जिससे मै वही गिर गया। अल्टो कार से 4 व्यक्ति उतरे और मेरे को उठाकर जोर जबरदस्ती से मारपीट करते हुए अल्टो कार में डाल कर मेरा अपहरण कर लिया आर्शिपट्टों द्वारा फिरोती राशी 7 लाख रुपये ली गई।
मामले की गम्भीरता को देखते हुए श्रीमान पुलिस अधीक्षक श्री दीपक भार्गव, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सरितासिह के निर्देशन व सुपरवीजन में जिला विशेष टीम प्रभारी श्री शिवलाल मीणा व श्री शिवराज गुर्जर थानाध्यक्ष गंगरार के नेतृत्व में जिला विशेष टीम व गंगरार थाना पुलिस की एक संयुक्त टीम है। बनाया गया। टीम ने संयुक्त रुप से काम करते हुए घटना स्थल का निरीक्षण कर व तकनीकी स्वच्छता की वारदात में संलिप्त आरोपिगणों के खिलाफ आवश्यक साक्ष्य एकत्र किया। उन साक्ष्यों के आधार पर गठीत टीम के द्वारा अलग अलग स्थानों पर दबिस देकर वारदात में शामिल 9 आरोपीगणों को गिरफतार किया और उनके द्वारा वारदात मे प्रयुक्त गाडी अल्टो कार सफेद कलर की, एक बाईक एचटीआई डिलेक्स, एक देशी कट्टा,
पुछताछ पर गिरफतार आरोपीगणों ने बताया कि दिनेश जाट ने साजिद, समीर, अकरम, व मिश उर्फ मोंटी को जो पहले से योजनानुसार गंगरार में हाईवे पर कोर्ट पुलिया के पास अल्टो मे बैठे हुए थे उन्हें कुतरिया मोड़ पर भेजा और बोला की हम पांचों की स्विफ्ट कार से आए। पिछे आ रहा है। हम डेपर देगे तो समझ जाना हमारे आगे की बाईक प्रमोर कोठारी की होगी और बताया की प्रमोद के पास सीबीजेड एक्स स्टीम गाडी है। साजीद अपने साथीयों को लेकर कुतरिया स्कुल के ग्राउण्ड के पास पहुंचच गया और अल्टो साईड में खडी कर दी। याही प्रमोद की बाईक गंगरार की तरफ से आ रही थी उसके पीछे दिनेश जाट व उसके साथी स्फिट कार मे मार्कर के पीछे पीछे आ रहे थे जैसे ही योजना अनुसार दिनेश जाट ने स्विफ्ट कार डीपर को मारा – पुर्व से ही वडे पर खडे हुए साजिद ने अल्टो को इशारा किया। कार को अचानक चलाकर सामने की तरफ से रॉन्ग साइड मे लेकर प्रमोद की मोटरसाइकिल के टक्कर मार दी जिससे प्रमोद गिर गया जिस पर अल्टो कार मे सवार साजिद, अकरम, मनीश उर्फ मोंटी सालवी व समीर ने उसको अल्टो मे डाल कर अपहरण कर लिया और उसके साथ लोहे की टामी से मारपीट की और उसको अल्टो गाडी मे डालकर उसकी आंखो को कपड़े से बांघ दिया ताकि सब को पहचान न हो सके। फिर मार्कर को भीलवाड़ा रोड, सोनीयाणा की तरफ ले जाएं कार मे ही घुमाते रहे, और ट्रेलर को चाकु से डरा धमकाकर चिल्लाने नहीं दिया और फिरौती की मॉग करने लगे। फिर साजिद ने प्रमोद कोठारी के मोबाईल नम्बर से उसके डैड लादू लाल कोठारी को फोन कर बताया कि तुम्हारा लडके प्रमोद कोठारी का हमने अपहरण कर लिया है अगर उसको छुडाना है तो 7 करोड़ रुपये फिर सेती के बारे में लाओ नहीं तो उसे जान से मार देगे। प्रमोद कोठारी के पिता को मेडीखेडा फाटक से गंगरार रोड पर भारतीय पेट्रोल पंप वाली लाइन मे शिव भगतरी के सामने बने पानी के हॉद के उपर फिरोती राशी का बैग रख कर जाने की बोला और आरोपिगण उसको दुर से देख रहा है। प्रमोद के पिताजी ने जाय ही फिरौती में मगी गई राशी कुल 7 लाख रुपये से भरे बैग शिव भोजनालय पर पानी के होद पर रख कर चले गए हैं। जिस पर दिनेश ने उक्त फिरौती के विस्फोटको का बैग लेने साजिद व मोन्टी को साजीद की मोटरसाईकिल पर भेजा जो रुपयो से भरे बैग को तुरन्त उठाकर ले गए उसके बाद दिनेश जाट, कन्हैयालाल राय, भवरलाल राय, अकरम ये सब प्रमोद कोठारी को लेकर पाण्डोली की तरफ जगल में खडे रहे इसलिए रूपये लेने के बाद प्रमोद को उधर ही छोड कर चले जाना चाहिए। फिर साजिद ने फोन करके बताया कि फिरोती की राशी मिल गई है प्रमोद को वही छोड दो फिर आरीपीगणों ने मार्कर प्रमोद कोठारी को पाडौली और पारोली के बीच सुनसान जगह पर छोडे। सभी आरोपीगण मौके से कार और बाईक के बारे में फरार हो गए और दूसरे दिन आरोपिगणों ने फिरोती में आये 7 लाख रुपयों का आपस में बटवारा कर लिया।
अभियुक्त- गिरफ्तार
01.दिनेश पिता लेहरुलाल जाट उम्र 26 निवासी एकलिगपुरा घोसीखेडा थाना गंगरार साल
02.साजिद उर्फ राजू पिता सत्तार खा पठान उम्र 29 निवासी सिपाही मोहल्ला गंगरार साल
03.कन्हैयालाल पिता रामेश्वर नायक उम्र 22 निवासी बूढ थाना गंगरार साल
04.अकरम पिता निसार मोहम्मद उम्र 21 साल निवासी शिव कॉलानी स्टेशन गंगरार
05.जाहीद पिता नसीर खा मुस्लिम उम्र 20 साल निवासी कालाजी की घाटी गंगरार
06.सिर पिता जाकीर हुसैन उम्र 18 साल निवासी सेनी सैकैडरी स्कुल के पास गंगरार
07.विनोद पिता देवीलाल जाट उम्र 19 वर्ष निवासी कुरतिया थाना गंगरार
08.प्रकाश पिता प्रभु जाट उम्र 24 वर्ष निवासी बुढ थाना गंगरार
09.मिश उर्फ मोंटी पिता रंभूलाल सालवी निवासी प्रताप मोहल्ला गंगरार।