Invalid slider ID or alias.

सावा में उड़ती धूल मिट्टी से परेशान ग्रामीणों का गुस्सा फूटा, रोड पर जाम लगाया, समझाई के बाद खोला।

वीरधरा न्यूज़।सावा@ श्री सोनु श्रोत्रिय।

सावा गुलाब बाग के पास से बनेस्टी जाने वाले आम रास्ते पर पंचायत द्वारा वाइट गिट्टी डालने के बाद टेलर डंपर निकलने से आसपास के घरों में धूल मिट्टी जम जाती है, जिससे गुस्साए ग्रामीणों का शनिवार को गुस्सा फूटा ओर इस मुख्य मार्ग को जाम कर दिया।
बता दे कि इस खस्ताहाल मार्ग से ग्रामीणों को कई दिक्कतों का सामना करना पड़ता है, ग्रामीणों ने बताया कि इस ओर पंचायत का कोई ध्यान जा रहा है ओर नालिया भी फुल भरी हुई है तो पानी रास्ते में ही भरा रहता है इसलिए ग्राम वासियों ने करीब एक घण्टा रास्ते पर आवागमन रोककर मौके पर सरपंच को बुलाया ओर प्रशासन से बात की, जिस पर आश्वासन दिया कि जल्द रास्ते का कार्य शुरू किया जाएगा इसके बाद ग्रामीणों ने रास्ते से जाम खोला साथ ही ग्रामीणों ने बाईपास निकालने की मांग भी की।
इधर मामले पर मौके पर पहुचे चौकी प्रभारी जगवीर सिह ने बताया कि रोड की परेशानी को लेकर ग्रामीणों ने जाम लगा दिया था सूचना पर मौके पर पहुचे ओर समझाई के बाद जाम खुलवाया।

Don`t copy text!