पत्रकार श्री पवन अग्रवाल कि रिपोर्ट
डूंगला उपखंड क्षेत्र के मोरवन ग्राम में बालकों द्वारा सूक्ष्म रूप से रावण बना कर दशहरा परंपरा का निर्वहन किया।
जानकारी देते हुए शिक्षाविद गणेश लाल टेलर द्वारा ने बताया कि कोरोना काल में सभी प्रकार की गतिविधियों पर सरकार का प्रतिबंध होने के बाद भी बालकों के मन को रोक पाना कठिन ही नहीं बमुश्किल होता है उसी के तहत पौराणिक परंपरा का निर्वहन करते हुए रावण का छोटा पुतला बनाकर कुछ पटाखों के साथ जलाकर बुराई पर अच्छाई की जीत का उत्साह मनाया गया, उन्होंने बताया गया कि हर बुराई का एक अंत जरूर होता है इसलिए बुराई से पहले उसके अंत को हमेशा समझना अति आवश्यक होता है
इस मौके पर क्षेत्र के लोग मौजूद रहे और खुशी का माहौल बना रहा।