Invalid slider ID or alias.

मंगलवाड कस्बे में 16 अप्रैल से तीन दिनों के लिए स्वैच्छिक बंद का निर्णय।

वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@ श्री दुर्गेश लक्षकार।
चित्तौडगढ़। उपखंड अधिकारी डूंगला ने बताया कि मंगलवाड कस्बे में कोरोना के बढते मामलों को लेकर व्यापारियों की बैठक आयोजित की गई। बैठक में निर्णय लिया गय कि 16 अप्रैल, 17 अप्रैल एवं 18 अप्रैल को कुल तीन दिनों के लिए मंगलवाड कस्बे को स्वैच्छिक रूप से बंद रखा जाएगा। इस दौरान आपातकालीन सेवाएं जैसे मेडिकल स्टोर आदि खुले रहेंगे। बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि 19 अप्रैल से सुबह 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक ही बाज़ार खुल सकेंगे। उपखंड अधिकारी डूंगला ने बताया कि यह स्थिति तब तक रहेगी जब तक कोरोना के एक्टिव केस कम नहीं हो जाते। बैठक में उपखंड अधिकारी, तहसीलदार, सीएमएचओ, विकास अधिकारी, थानाधिकारी सहित अन्य अधिकारी एवं व्यापारीगण उपस्थित थे।

Don`t copy text!