Invalid slider ID or alias.

श्री गुर्जर गौड़ ब्राह्मण युवक संघ की खेल प्रतियोगिता सम्पन्न, सांसद जोशी ने की शिरकत।

वीरधरा न्यूज़।पहुँना@ श्री मनोहर शर्मा।

अखिल भारतवर्षीय श्री गुर्जर गौड़ ब्राह्मण युवक संघ उदयपुर संभाग के तत्वाधान में दिनांक 10 व 11 अप्रैल दो दिवसीय वाॅलीवाल एवं कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन मेवाड़ के हरिद्वार मातृकुंडिया में किया गया । जिसमें बतौर मुख्य अतिथि चित्तौड़गढ़ सांसद चंद्र प्रकाश जोशी ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की । अध्यक्षता अखिल भारतवर्षीय श्री गुर्जर गौड़ ब्राह्मण महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ओम प्रकाश उपाध्याय, शिरीष त्रिपाठी प्रदेश उपाध्यक्ष महासभा, शशि रंजन तिवारी जिलाध्यक्ष अखिल भारतवर्षीय श्री गुर्जर गौड़ ब्राह्मण महासभा चित्तौड़गढ़, संभाग अध्यक्ष महासभा श्याम लाल शर्मा, संभाग युवक संघ अध्यक्ष अनूप कुमार शर्मा, पूर्व जिलाध्यक्ष भैरू लाल शर्मा ने की। सांसद चंद्र प्रकाश जोशी ने खेल खेल की भावना से खेलने के लिए खिलाड़ियों को प्रेरित किया एवं कोविड-19 के नियमों का पूर्ण पालन करने का आग्रह किया। वह ब्राह्मण समाज के आराध्य भगवान परशुराम के पेनोरमा जो मातृकुंडिया में स्थित है अपने कार्यकाल की ऐतिहासिक उपलब्धि बताया एवं इसको समाज को समर्पित किया। साथ ही सांसद जोशी ने मातृकुंडिया में गौतम आश्रम निर्माण में 5 लाख रुपए निर्माण कार्य के लिए देने की घोषणा की। समाज के वरिष्ठ महानुभावों के आग्रह पर ओम प्रकाश उपाध्याय ने एक बड़ा हॉल स्वयं के द्वारा बनाकर समाज को समर्पित करने की घोषणा की। कार्यक्रम में युवक संघ संभाग संरक्षक राकेश गिल ,युवक संघ प्रदेश उपाध्यक्ष मनोज व्यास, संजय शर्मा अध्यक्ष महासभा विजयपुर, युवक संघ महामंत्री मनीष भट्ट ,गोपाल शर्मा, युवक संघ महामंत्री आशीष जोशी डिंडोली,सोहन लाल शर्मा अध्यक्ष चंदेरिया ,भुनेश्वर व्यास कपासन, ओम प्रकाश शर्मा, मुकेश शर्मा खुंटिया ,सत्यनारायण शर्मा, बालकृष्ण शर्मा खुंटिया ,उत्तम शर्मा उमन ,महावीर शर्मा, दिगेश्वर शर्मा ,रोशन लाल शर्मा खार खंदा, रेखा व्यास राशमी, विनायक त्रिवेदी चित्तौड़गढ़ सहित समाज जन व खिलाड़ियों का सहयोग प्राप्त हुआ।कार्यक्रम का संचालन युवक संघ वरिष्ठ उपाध्यक्ष ओमप्रकाश धमाणा ने किया।
Don`t copy text!