Invalid slider ID or alias.

वैक्सीनेशन हेतु आई मेडिकल टीम का स्वागत कर टीकाकरण की शुरुआत की, 245 ने ली प्रथम डोज।

वीरधरा न्यूज़।पहुना@ डेस्क।


ग्राम पंचायत मुख्यालय पर कोविड-19 टीकाकरण के अंतर्गत बुधवार को राउमावि मरमी के विद्यालय परिसर में 45 वर्ष से ऊपर के ग्रामीणों ने उत्साह से भाग लिया एवं टीकाकरण की प्रथम डोज लगवाई। टीकाकरण को लेकर आई मेडिकल टीम का विद्यालय स्टाफ ने माला पहना, मुँह मीठा कर टीकाकरण प्रारम्भ किया। मरमी के अलावा पीईईओ क्षेत्र के जालमपुरा, गोकलपुरा में भी टीकाकरण हुआ। महिलाओं, युवाओं में ज्यादा उत्साह दिखा।

मरमी सरपंच प्रतिनिधि गोटूलाल अहीर,रूपलाल अहीर, कार्यवाहक प्रधानाचार्य माधवलाल सुथार के आतिथ्य एवं भगवतीदेवी आयुर्वेद कंपाउंडर की देखरेख में टीकाकरण किया गया। राजेशनारायण शर्मा, बलदेव, नीलकमल, बाबूलाल वेरिफायर, पार्वती शर्मा महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता, सुमित्रा विजयवर्गीय, कांता शर्मा आंगनबाड़ी कार्यकर्ता,मंजू शर्मा ग्राम साथिन,कांता शर्मा आँगनबाड़ी सहायिका, कंकु शर्मा,अनोखी देवी आशा सहयोगी सहित विद्यालय स्टाफ मौजूद था। वार्ड प्रभारी शिक्षक मोहनलाल अहीर, किशनलाल अहीर, भंवरलाल कोठ्यारी, भेरूलाल नायक ने ग्रामीणों को प्रेरित करने में सहयोग किया । तीनों सेंटर्स पर 245 स्त्री पुरुषों ने टीका लगवाया।

Don`t copy text!