Invalid slider ID or alias.

नारायणी सेना का हुआ गठन, नारायण सेन जिलाध्यक्ष नियुक्त।

वीरधरा न्यूज़। सोनियाणा@ श्री कालु सेन।

सोनियाना। राशमी उपखंड क्षेत्र के मरमी माताजी में कल दशा माता के पावन अवसर पर नारायणी सेना चित्तौड़गढ़ का गठन किया गया नारायणी सेना का भीलवाड़ा जिले में गत 3 वर्षों से बहुत बड़ा संगठन चल रहा है भीलवाड़ा की तर्ज पर कल मरमी माताजी में दशा माता के पावन अवसर पर नारायणी सेना चित्तौड़गढ़ का गठन किया गया।
इस अवसर पर नवीन कार्यकारिणी बनाई गई जिसमें नारायण लाल सेन आरणी को जिलाध्यक्ष मनोनीत किया गया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सेन समाज के महेंद्र सिंह गहलोत बीकानेर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एवं आम मेवाड़ चार छोखला के अध्यक्ष रोशन लाल मेघराज पूर्व अध्यक्ष गोपाल लाल सेन गुदंली, मरमी माता कमेटी के अध्यक्ष लालू राम जी लसाडिया भीलवाड़ा नारायणी सेना के महिला मोर्चा अध्यक्ष अनुशासन भीलवाड़ा शहर अध्यक्ष दीपा सेन नारायणी सेना भीलवाड़ा के संयोजक कमलेश सेन, संस्थापक सांवरमल सैन भेरूलाल सेन ,प्रहलाद सेन सिंदेसर आम मेवाड़ कमेटी के कोषाध्यक्ष मांगीलाल सेन कुडिया दिनेश सेन जोगरास ,लक्ष्मी लाल ढोसर ,आम मेवाड़ चारों चोकला मीडिया प्रभारी रामनिवास सेन कोशीथल ,एवं समस्त सेन समाज के गणमान्य मुख्य अतिथियों के द्वारा नवीन कार्यकारिणी का गठन किया गया एवं मुख्य अतिथियों ने शपथ दिलाई गईनारायणी सेना संस्थापक सांवर सेन ने कहा की संगठन नारायणी सेना एक ऐसा संगठन है जो गरीबो की मदद के लिये हर वक्त तैयार रहता है जो निस्वार्थ भाव से कार्य करता है और मैं सेन हूं मेरे पास जो सेन भाई है वह मेरा परिवार है सेन समाज जब भी समाज के साथ अत्याचार होगा यह नारायणी सेना उसके साथ तन मन धन से खड़ी मिलेगी। नारायणी सेना में भीलवाड़ा जिले में 8000 सदस्य हैं। सुरेश सेन हटीला ने कहा हर साल नारायणी सेना विशाल रक्तदान करती है और समाज के लिए चैरिटी शो भी करती है के लिए जितने भी पैसे आते हैं वह समाज में पढ़ाई और किसी गरीब की बीमारी या किसी भी आपातकालीन परिस्थिति में उनकी सहायता की जाती है नारायणी सेना का उद्देश्य है की हर सेन समाज के व्यक्ति के साथ निस्वार्थ भाव से हर कार्य करने के लिए तैयार है नारायणी सेना चितौड़गढ़ की नई कार्यकारिणी का गठन किया गया जिसमे कार्यकारिणी में जिला संयोजक एवं प्रवक्ता सुनील कुमार सेन राशमी, जिला संरक्षक श्री लाल सैन मुंगाना, जिलाध्यक्ष नारायण लाल सेन आरणी, जिला सचिव बनवारीलाल सेन नेतावल महाराज ,जिला कोषाध्यक्ष रतन लाल सेन हीरा खेड़ी ,जिला उपाध्यक्ष गोपाल सेन लसाडिया कला , जिला महामंत्री कालुराम सेन नारेला , जिला उपाध्यक्ष कालुराम सेन रूद एवं, कार्यकारिणी में जिला मीडिया प्रभारी कालुराम सेन सोनियाणा को मीडिया प्रभारी बनाया गया एवं ,जिला संगठन मंत्री रामशंकर सेन बडोदिया को बनाया गया ,जिला मंत्री राधेश्याम सेन रूद को मनोनीत कर शपथ दिलाई गई इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने अपने उद्बोधन में सेन समाज मैं बालिका शिक्षा को आगे बढ़ाने पर जोर दिया एवं सेन समाज में गरीब परिवार के बालक एवं बालिकाओं पर शिक्षा पर विशेष जोर दिया गया पूर्व अध्यक्ष गोपाल सेन भी ने अपना उद्बोधन में कहा कि मृत्यु भोज को सेन समाज में बंद किया जाए तो बहुत ही अच्छा रहेगा कार्यक्रम में गंगापुर सेन समाज समिति के अध्यक्ष प्रकाश सेन लाखोला एवं विशिष्ट अतिथि आम मेवाड़ चार छोखला कमेटी के अध्यक्ष रोशनलाल मेघरास ने की ओर मंच संचालन सुनिल सेन राशमी ने किया ओर समाज के गणमान्य नागरिक व नारायणी सेना के सैनिक मौजूद रहे 200 सदस्यों ने सदस्यता ग्रहण की।
भीलवाड़ा महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष हनसा सेन ओर भीलवाड़ा शहर अध्यक्ष दीपलता सेन भी मोजुद रही।

Don`t copy text!