Invalid slider ID or alias.

वीर तेजाजी वेलफेयर फाउंडेशन में जाट समाज प्रतीयोगीता परीक्षा हुई सम्पन्न।

वीरधरा न्यूज़।बनेड़ा@ श्री मोइन खान

बनेड़ा। रविवार को वीर तेजाजी वेलफेयर फाउंडेशन राजस्थान की ओर से जाट समाज प्रतियोगी परीक्षा का आयोजन किया गया जिसमें जाट समाज से संबंधित इतिहास को लेकर प्रश्न पत्र जारी हुआ परीक्षार्थियों ने ओएमआर शीट पर अपने उत्तर दिए इस परीक्षा मुख्य परीक्षा केंद्र कृष्णा पब्लिक स्कूल छापरी में हुई जिसमें 53 बच्चों ने परीक्षा दी फाउंडेशन के जिला प्रवक्ता बबलु बबराणा ने जानकारी दी कि इस परीक्षा को कराने फाउंडेशन के संस्थापक अंजय पवार का उद्देश्य जाट समाज के इतिहास को घर-घर पहुंचाना था इस परीक्षा में भाग लेने वाले सभी परीक्षार्थियों को प्रशस्ति पत्र उपलब्ध करवाए जाएंगे और ईस परिक्षा में 4 परीक्षा प्रभारी लगाए गए जिन की निगरानी में यह परीक्षा करवाई गई परीक्षा का आयोजन के लिए जाट समाज सत्यनारायण जी लेगा प्रधानाध्यापक कृष्णा पब्लिक स्कूल छापरी दिनेश जी लेगा प्रधानाध्यापक गुरुकुल पब्लिक स्कूल लांबिया खुर्द व अध्यापक कमलेश जाट व कमलेश रतवाल चारो प्रभारी ने शन्ति पुर्वक परीक्षा करवाई जिला अध्यक्ष मोहन मण्डा ने बताया कि यह जाट समाज का एक सराहनीय काम है जिसको भविष्य में बड़े स्तर पर जाट समाज के राजा महाराजा के बारे मे वर्णन किया गया साथ ही निम्न पदाधिकारी जमना लाल जाट उपाध्यक्ष कमलेश लाठी तहसील अध्यक्ष उगमा जी व आदी लोगो की मोजुदगी में यह परिक्षा सम्पन्न हुई।

Don`t copy text!