Invalid slider ID or alias.

निम्बाहेड़ा में बैंक से 33लाख,67 हजार 669 रुपये की नगदी लूटी, आईजी ,उदयपुर रेंज व एसपी ने घटनास्थल पर पहुंच कर मौका मुआयना किया।

वीरधरा न्यूज़। नीबहड़ा @ डेस्क।

निम्बाहेड़ा में बैंक से 33लाख,67 हजार 669 रुपये की नगदी लूट, महानिरीक्षक पुलिस ,उदयपुर रेंज व एसपी ने घटनास्थल पर पहुंच कर मौका मुआयना किया।
चित्तौरगढ़ श्री दीपक भार्गव जिला पुलिस अधीक्षक चित्तौरगढ़ ने बताया कि आज दिनांक 03-04-21को दिन में पौने बारह बजे के लगभग निम्बाहेड़ा कस्बे में उदयपुर रोड़ स्थित एक्ससिस बैंक में पाँच हथियार बंद अज्ञात बदमाशान बैंक के अंदर घुसकर बैंक के कर्मचारियों और अन्य ग्राहकों को हथियारों की नोंक पर डरा धमकाकर ,बैंक कर्मचारी रोबिन हाड़ा के साथ मारपीट कर केस काउन्टर से 33लाख,67हजार 669 रुपये की नगदी लूट कर दो मोटरसाइकिलो पर बैठकर उदयपुर रोड़ की तरफ फरार हो गए।ऊक्त घटना पर सहायक मैनेजर वसीम अहमद की रिपोर्ट पर थाना निम्बाहेड़ा कोतवाली में प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान व अज्ञात मुल्जिमान की तलाश जारी है।प्रकरण की घटना की गम्भीरता को देखते हुए श्री सत्य वीरसिंह, महानिरीक्षक पुलिस ,उदयपुर रेंज, पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव चित्तौरगढ़, हिम्मतसिंह देवल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, जगराम मीना, वृताधिकारी निम्बाहेड़ा आदि द्वारा घटनास्थल पर पहुंच कर मौका मुआयना कर घटना की खुलासा करने के निर्देश दिए हैं। प्रकरण की घटना का खुलासा करने के लिये राजेश कसाना डीवाईएसपी, थानाधिकारी निम्बाहेड़ा कोतवाली, निम्बाहेड़ा सदर, कोतवाली चित्तौरगढ़, सदर चित्तौरगढ़, जिला विशेष टीम,साइबर सेल और अनुभवि पुलिस कर्मियों की एक दर्जन से अधिक टीमो का गठन किया गया है।जिनके द्वारा अज्ञात मुल्जिमान की तलाश की जा रही हैं।
Don`t copy text!