Invalid slider ID or alias.

दबंग भूमाफियाओं ने फर्जी रजिस्ट्री करा छीनी मूकबधिर पुजारी की जमीन, सदमे से पुजारी की मौत, ग्रामीणों में आक्रोश, राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा शव को लेकर बैठे धरने पर

वीरधरा न्यूज़।दौसा@ श्री अवधेश अवस्थी/ श्रीराहुल भारद्वाज।

महवा/दौसा । दौसा जिले के महवा थाना अंतर्गत टिकरी गांव में एक पुजारी की मन्दिर माफी की जमीन पर कुछ भूमाफियाओं द्वारा कब्जा किए जाने व भूमाफियाओं द्वारा सब रजिस्ट्रार से मिली भगत कर मंदिर माफी की जमीन को हड़पे जाने के कारण उतपन्न सदमें से शनिवार को पुजारी शम्भू दयाल शर्मा की मौत हो गई जिसके बाद स्थानीय ग्रामीणों में आक्रोश है और वे थाने के बाहर धरने पर बैठ गए । घटना की जानकारी मिलने पर राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा अपने समर्थकों के साथ मौके पर पहुँचे और पुजारी के शव को लेकर थाने के बाहर धरने पर बैठे गए जिससे पुलिस प्रशासन के अधिकारियों में हड़कंप मच गया । सांसद मीणा ने कहा कि मामले में जब तक दोषियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की जाएगी तब तक वे शव नहीं उठाएंगे ।
इस घटना को लेकर ब्राह्मण सन्गठनो में भी भारी आक्रोश है और जयपुर में विप्र महासभा के पदाधिकारियों ने प्रदेशाध्यक्ष सुनील उदेईया के नेतृत्व में सम्भागीय आयुक्त डॉ. समित शर्मा को इस सम्बंध में ज्ञापन देकर दोषियों के खिलाफ कार्यवाही कर सब रजिस्ट्रार को निलंबित करने की मांग की है।

यह है पूरा मामला

राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने बताया कि महुआ थाना क्षेत्र के टिकरी गांव निवासी पुजारी शंभू दयाल शर्मा की गांव में मंदिर माफी की 26 बीघा भूमि पर भू माफियाओं ने जबरन कब्जा किया हुआ है. पुजारी शंभू दयाल मूकबधिर था जिसका फायदा उठाकर उसकी 2 बीघा नेशनल हाईवे से सटी हुई करोड़ों की जमीन को मात्र 8 लाख रुपए में फर्जीवाड़ा करते हुए रजिस्ट्री करवा ली । इस मामले की जानकारी ग्रामीणों को मिलने पर पुजारी सहित ग्रामीणों ने महुआ थाने पहुंचकर उक्त फर्जी रजिस्ट्री होने के कुछ समय बाद ही महुआ थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई जिस पर पुलिस ने लीपापोती कर आज तक दबंगों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जिसके चलते इस सदमें को पुजारी शंभू दयाल शर्मा बर्दाश्त नहीं कर पाया और गंभीर रूप से बीमार हो गया इसके बाद पुजारी की शनिवार को अस्पताल में इलाज के दौरान मृत्यु हो गई ।

सब रजिस्ट्रार के खिलाफ कार्रवाई की मांग

सांसद मीणा ने कहा कि मृतक पुजारी शंभू दयाल के खिलाफ भू माफियाओं ने साजिश रचकर उसकी 26 बीघा भूमि पर जबरन अतिक्रमण किया हुआ है । भूमि माफियाओं ने सब रजिस्ट्रार महुआ से मिलीभगत कर मूक बधिर बुजुर्ग पुजारी की करोड़ों रुपए की भूमि को 8 लाख रुपए में हड़प लिया जबकि उस भूमि की डीएलसी रेट भी 36 लाख रुपए है. ऐसे में सब रजिस्ट्रार के खिलाफ कार्रवाई हो साथ ही सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने मामले में करीब 12 दोषी भू माफियाओं के खिलाफ और दो अन्य मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कठोर खिलाफ कार्रवाई की मांग की है समाचार लिखे जाने तक सांसद मीणा समर्थकों के साथ महुआ थाने पर मृतक का शव रख कर प्रदर्शन कर रहे हैं, उन्होंने कहा कि जब तक दोषी लोगों के खिलाफ कार्रवाई नहीं होगी, वे थाने से शव नहीं उठाएंगे.

पुलिस पर लगाया दोषियों से मिलीभगत का आरोप

राज्यसभा सांसद ने कहा कि मामले को लेकर ग्रामीणों ने पुजारी के साथ महुआ पुलिस थाने में दबंगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया था, लेकिन पुलिस ने पूरे मामले में मिलीभगत के चलते कोई कार्रवाई नहीं कर रही है. ऐसे में 26 बीघा भूमि से अतिक्रमण हटाकर दोषियों पर जब तक कार्रवाई नहीं होगी शव को नहीं उठाया जाएगा ।
इस दौरान मौके पर पूर्व प्रधान राजेंद्र मीणा महुआ नगर पालिका पूर्व चेयरमैन विजय शंकर वोहरा विमल जैन राम सहाय शर्मा समसपुर जगदीश भारद्वाज हेमेंद्र तिवारी ललिता शर्मा नटवर ठेकड़ा एडवोकेट कुंवर सिंह एडवोकेट भुवनेश रसीदपुर सहित अनेक गणमान्य नागरिक सैकड़ों ग्रामीण जन महिलाएं धरने में मौजूद थे ।

Don`t copy text!