Invalid slider ID or alias.

घटियावली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर कोविड-19 वैक्सीन का टीकाकरण जारी, ग्रामीणों में दिख रहा उत्साह।

वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@ डेस्क।


घटियावली में कोविड-19 वेक्सिनेशन का टीकाकरण जारी है।
उपसरपंच ज्ञानेश्वर पूरी ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत में दुनिया का सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान चल रहा है।
देश में ही निर्मित कोरोना वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित है। उन्होंने भी टीका लगवाने के बाद सभी से टीका लगवाने की अपील की।
उपसरपंच गोस्वामी ने कहा कि यहाँ पर आस पास के गांव गिलूण्ड खेरी खरडी बावड़ी केलजर नेतावल घटियावली के सभी 45 वर्ष की आयु सीमा के लोगो के टीकाकरण किया जा रहा, उन्होंने आग्रह किया कोरोना वैक्सीन ही कोरोना संक्रमण से बचाव का एक मात्र उपाय है, इस महायज्ञ में अपनी सहभागिता निभाए, टीकाकरण से ना चुके। साथ ही उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा इस महामारी से बचाव के दृष्टिगत चल रहे टीकाकरण अभियान को गति दे, आमजन ज्यादा से ज्यादा इस वेक्सिनेशन अभियान का लाभ लेवे ताकि देश से कोरोना महामारी का खात्मा किया जा सके।

Don`t copy text!