Invalid slider ID or alias.

चित्तौड़गढ़ शहर मे बाईक पर सवार होकर राह चलती महिलाओ से पर्स छीनकर ले जाने वाली गैंग का पर्दाफाश, दो मुख्य अभियुक्त गिरफ्तार।

वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@ डेस्क।


चित्तौड़गढ़। कोतवाली चित्तैाडगढ पुलिस ने शहर मे बाईक पर सवार होकर राह चलती महिलाओ से पर्स छीनकर ले जाने वाली गैंग का पर्दाफाश कर दो मुख्य अभियुक्त गिरफ्तार किये हैं। वारदात मे प्रयुक्त मोटर साईकल सहित गंगरार थाना सर्कल से चोरी की गई एक मोटर साईकल व एक मोबाईल आईफोन कम्पनी का बरामद किया गया।
दीपक भार्गव जिला पुलिस अधीक्षक चित्तौडगढ ने बताया कि 02 जनवरी 2021 को प्रार्थीया श्रीमति उषा खत्री पत्नि किशन कुमार खत्री आर ए कोलोनी कैलाश नगर चित्तौडगढ ने रिपोर्ट पेश कि प्रार्थीया परिवार सहित रात्रि समय करीब 9 बजे श्रीजी कलेक्शन से शोपिंग कर वापस प्रार्थीया अपने मकान की तरफ जा रहे थे कि सामने से एक मोटरसाईकिल पर सवार दो व्यक्ति प्रार्थीया के पास आये और आते ही प्रार्थीया के बाए हाथ में लेडिज पर्स था, जिसको छीनकर लेकर फरार हो गए। बेग में एप्पल आईफोन मोबाइल था। पर्स मे 2000-3000 रूपये थे।
उक्त घटना पर प्रकरण दर्ज कर एक विशेष टीम गठित कर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हिम्मत सिंह देवल, मनीष कुमार शर्मा वृताधिकारी चित्तौडगढ के नेतृत्व व उनके मुखबीर तन्त्र व तकनीकी आधार पर कार्यवाही करते हुए दो मुख्य अभियुक्त सुनिल कुमार सेन पिता राजकुमार सेन निवासी नेतावलगढ पाछली, थाना कोतवाली चितौडगढ व टिन्कु काहर पिता खुमाण काहर, निवासी, डाईट रोड, कच्ची बस्ती, थाना सदर, चितौडगढ गिरफ्तार किये।
वारदात मे प्रयुक्त मोटर साईकल सहित गंगरार थाना सर्कल से चोरी की गई एक मोटर साईकल व एक मोबाईल आईफोन कम्पनी का बरामद की जाकर प्रकरण मे घटना मे दर्ज प्रकरण मे गिरप्तारशुदा मुल्जिम के अलावा प्रकाश बैरवा पिता कमलकिशोर निवासी मीठा रामजी का खेड़ा चित्तौड़गढ़ शामिल था जिसकी तलाश जारी है एव लुटे गए माल व पर्स बरामदगी के प्रयास जारी है।

Don`t copy text!