वीरधरा न्यूज़।शंभूपुरा@ डेस्क।
शंभूपुरा ग्राम पंचायत के बामणिया गांव में ग्रामीणों द्वारा होलिका दहन हर्षोल्लास के साथ किया गया।
होलिका दहन के शुभ मुहूर्त सवा दस बजे नोलराम भील ने पूजा अर्चना के बाद होलिका का दहन किया गया इस अवसर पर गांव के बड़ी संख्या में युवा, महिला पुरुष और बच्चे मोजुद रहे। इस दौरान युवाओ में नारियल निकालने की होड़ मची रही।