Invalid slider ID or alias.

डूंगला क्षेत्र में अफीम नीति की घोषणा के बाद 1145 पट्टों का आवंटन हुआ, किसानों के चहरे खिले।

पत्रकार श्री पवन अग्रवाल कि रिपोर्ट

डूंगला उपखंड क्षेत्र में केंद्र सरकार द्वारा अफीम नीति की घोषणा के बाद जिले के डूंगला क्षेत्र को 1145 पट्टों का आवंटन हुआ जिसमें चिकारड़ा क्षेत्र को अ प्लस ब को मिलाकर 61 पट्टे जारी किए गए हैं जबकि भाटोली गुजरान को 17 पटे भाटोली बागरिया में 8 पट्टे जेतपुरा में दो पट्टे के साथ अन्य क्षेत्रों में 1045 पट्टों का आवंटन कीया गया पट्टे मिलने की खुशी में कास्तकारों के चहरे खिले हुए दिखाई दिया । वैसे अफीम कास्त को लेकर कास्तकारों द्वारा खेतो की निराई गुड़ाई खाद डालकर तैयार किये हुए थे देर थी मात्र सरकार के अफीम नीति की घोषणा की । घोषणा के साथ ही कास्तकारों की सरगर्मिया ओर तेज हो गई । दिनरात खेतो की ओर चल पड़े । अफीम बुवाई का समय क्षेत्र में अक्टूबर-नवंबर ही माना जाता है बुवाई के समय से ही मजदूरों की हाई पत्री पहले ही कर दी जाती है ताकि चिरई लुवाई निराई गुड़ाई के समय मजदूरों का कोटा नहीं पड़े काश्तकारों ने दबी जुबान में बताया कि अभी से मजदूरों की हाई पतरी ₹300 से लेकर ₹600 तक की जा रही है जिसका कुछ भुगतान अमानत के रूप में भी दिया जा रहा है जिसके चलते समय पर समस्या का समाधान हो सकेगा

Don`t copy text!