Invalid slider ID or alias.

एक ही दिन में 326 लोगों को लगाई गई कोरोना वैक्सीन, ग्रामीणों ने दिखाई उत्सुकता।

वीरधरा न्यूज़।पहुँना@ श्री मनोहर शर्मा।


कोविड-19 से बचाव हेतु राशमी उपखंड क्षैत्र में किए जा रहे वैक्सीनेशन के तहत मंगलवार को राउमावि नेवरिया मे वैक्सीनेशन केम्प आयोजित किया।
प्रधानाचार्य रामनिवास मीणा ने बताया कि वैक्सीनेशन दल में पहुनां पीएचसी से डॉ रविन्द्र पचार,मंजू पारीक, रुक्मण सेन, श्यामला, अध्यापक ओमप्रकाश बारेठ और सुरेश जीनगर उपस्थित रहे। वेक्सिनेशन सेंटर पर 326 व्यक्तियों को वेक्सीन लगाई गयी। यह संख्या एक दिन में पहुनां पीएचसी पर अब तक लगाए गयी वेक्सिनेशन की सर्वाधिक संख्या है। वैक्सिनेशन को पूरे नेवरिया पीईईओ क्षेत्र ने एक मिशन के रूप मे लिया जिसमे समस्त कर्मचारियों, आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओ और विद्यालय के बच्चो ने वैक्सीनेशन के प्रति लोगों को महत्व बता,जागरूक कर पूरा योगदान देकर यह उपलब्धि हासिल की। वैक्सीनेशन केम्प आयोजन स्थल पर सरपंच प्रतिनिधि रामलाल जाट, उपसरपंच महेशचंद्र त्रिपाठी ने पूरे दिन उपस्थित रहकर अपनी सक्रिय भूमिका निभाई।

Don`t copy text!