वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@ डेस्क।
थाना सदर निम्बाहेड़ा क्षेत्र में दिनांक 4 मार्च को सूचना मिली की एक अज्ञात व्यक्ति की लाश ढोरिया- लसड़ावन रोड़ किनारे पड़ी हुई है जिस पर फूलचन्द पु.नि. थानाधिकारी सदर निम्बाहेडा मय जाप्ता के मौके पर पहुंचे। अज्ञात मृतक व्यक्ति की शिनाख्त बबलु उर्फ उदयसिंह रावत निवासी घटेरा थाना कोतवाली निम्बाहेडा के रूप में हुई । जिस पर धारा 302 भा.द.स. मे हत्या का प्रकरण दर्ज कर घटना की गंभीरता को देखते हुये दीपक भार्गव जिला पुलिस अधीक्षक चित्तौडगढ के निर्देशन में हिम्मतसिंह देवल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुख्यालय चित्तौड़गढ व जगराम मीणा वृत्ताधिकारी वृत्त निम्बाहेड़ा के निकटतम सुपरविजन में फूलचन्द पु.नि. थानाधिकारी सदर निम्बाहेडा मय टीम द्वारा प्रकरण को ट्रेस आउट कर 05 अभियुक्त गिरफतार किये गये।
प्रकरण का मुख्य अभियुक्त फतेहसिहं पिता कनीराम उर्फ कानसिंह रावत निवासी घटेरा थाना कोतवाली निम्बाहेड़ा बाद घटना के मौके से फरार मिला जिसकी तलाश हेतु फूलचन्द पु.नि. थानाधिकारी सदर निम्बाहेडा द्वारा गठित टीम हैड कानि बाबूलाल जाखड़़ , कानि प्रमोद कुमार, अशोक कुमार, रणजीत को फरार अभियुक्त की सरगर्मी से तलाश हेतु राजकोट (गुजरात) की तरफ रवाना किया जहां से नरेश सोनी निजी सहायक पुलिस अधीक्षक चित्तौड़गढ व राजकुमार सोनी हैड कानि से तकनिकी सहायता लेकर मुख्य अभियुक्त फतेहसिह पिता कनीराम उर्फ कानसिंह रावत निवासी घटेरा थाना कोतवाली निम्बाहेड़ा को डिटेन कर लाये जिसको बाद अनुसंधान गिरफतार कर इमरोज माननीय न्यायालय मे पेश कर पीसी रिमाण्ड प्राप्त कर अभियुक्त से विस्तृत अनुसंधान जारी है।