Invalid slider ID or alias.

चोरों ने मेडिकल को बनाया निशाना, शटर ऊपर कर करीब 50 हजार की नगदी चुरा ले गए।

वीरधरा न्यूज़।शंभूपुरा@ डेस्क।


शंभूपुरा क्षेत्र में निरंतर चोरों के हौसले बुलंद होते नजर आ रहे है और मुख्य रोडो पर स्थित दुकानों को निशाना बनाने से भी वो नही चूक रहे है।
रात्रि में चोरों की गैंग ने शंभूपुरा में सावा रोड पर स्थित एक मेडिकल को अपना निशाना बनाते हुए उसका शटर बीच मे से ऊपर करके करीब 50 हजार की नगदी चुरा ले गए।
मेडिकल मालिक राघव कनेरिया ने जानकारी देते हुए बताया कि 3- 4 दिन का कलेक्शन करीब 50 हजार रुपये सहित वहा रखी एक चेक बुक भी चोर ले गए।
सूचना देने पर सुबह पुलिस ने आकर मौका मुआयना किया।
बता दे कि क्षेत्र में आये दिन हो रही छोटी बड़ी वारदातों के पीछे किस तरह की गैंग का हाथ है इसका पुलिस अभी तक पता नही लगा पाई वही क्षेत्र में आये दिन हो रही घटनाओं को लेकर दहशत व्याप है।

Don`t copy text!