परीक्षार्थियों के लिए फ्री बस सेवा के सरकार के फैसले का स्वागत लेकिन सरकार बसे भी बढ़ाये ताकि छतों पर ना बैठना पड़े- दिव्या जैन।
वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@ डेस्क।
पर्यावरण व सामाजिक चेतना का अभियान चला रही चित्तौड़गढ़ कि बेटी दिव्या जैन ने कहा कि सरकार द्वारा बजट में प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए आने जाने वाले परीक्षार्थियों के लिए निशुल्क बस सेवा का निर्णय स्वागत योग्य है लेकिन अधिकांशतः देखा जाता है कि इन परीक्षाओं में परीक्षार्थियों की संख्या बहुत अधिक होती है, ओर बसों की संख्या उनके अनुपात में कम होती है जिसके चलते उन्हें अपनी जान जोखिम में डालकर मजबुरन बसों के ऊपर बैठकर सफर करना पड़ता है, ओर ऐसे में कई हादसे भी हुए है।
उन्होंने मुख्यमंत्री से निवेदन किया कि ऐसे समय बसों को संख्या भी बढ़ाई जावे ताकि परीक्षार्थियों के साथ ऐसी नोबत ना आये और हादसों से बचाया जा सके।