वीरधरा न्यूज़।निम्बाहेड़ा@ डेस्क।
आचार्य श्री तुलसी ब्लड फाउंडेशन का मुख्य उद्देश्य आमजन में रक्त दान के प्रति जागरूकता पैदा करना है और जरूरत मंद लोगो को रक्त उपलब्ध करवाना इसीलिए में संस्थापक सुनील ढिलीवाल द्वारा भारत के कई शहरों व गावो में रक्त की पूर्ति करवाने हेतू मानव सेवा को समर्पित जागरूक लोगो की टीम बनाई है, इसी क्रम में नगर निंबाहेड़ा नगर अध्यक्ष नरेश आमेटा ने बताया कि शनिवार को निंबाहेड़ा महाविद्यालय में महिला जिलाध्यक्ष वर्षा कृपलानी के नेतृत्व में नगर अध्यक्षा ज्योत्सना वीरवाल, सचिव कल्पना चेलावत , नरेश आमेटा ने वहा उपस्थित छात्राओ को रक्त दान का महत्व बताया व रक्तदान के प्रति जागरूक किया। वर्षा कृपलानी ने आगामी 8 मार्च महिला दिवस पर एटीबीएफ द्वारा आयोजित प्रदेश के सबसे बडे़ महिला रक्तदान शिविर के लिए छात्राओ से आगे आकर रक्त दान करने को प्रेरित किया। ज्योत्सना वीरवाल ने बताया छात्राओ को रक्तदान से कमजोरी नहीं आती उससे तो आप किसी के जीवनदाता बन सकते है।
इस दौरान वहा उपस्थित महाविद्यालय प्राचार्य कमल नाहर ने भी छात्राओ से आगे आकर रक्तदान करने व मानव सेवा के इस यज्ञ में आहुति देने को भी प्रेरित किया। साथ ही मानवता के इस नेक कार्य को समर्पित पूरी टीम का स्वागत व धन्यवाद प्रकट किया।