वीरधरा न्यूज़।निम्बाहेड़ा@ श्री सुरेश नायक।
निम्बाहेड़ा।कोविड वेक्सिनेशन के तहत टीकाकरण कार्य मे गति लाने के लिए उपखण्ड अधिकारी चन्द्र शेखर भंडारी द्वारा आज पंचायत समिति सभागार निम्बाहेड़ा में एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में शहरी क्षेत्र के सभी बीएलओ, सुपरवाइजर, पार्षदगण, नगर पालिका अध्यक्ष सुभाष चन्द्र शारदा, उपाध्यक्ष परवेज़ अहमद, अतिरिक्त विकास अधिकारी, मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी, डॉ प्रशान्त पाटीदार, स्वयं सेवी संस्थाओं के प्रतिनिधि आदि ने भाग लिया। बैठक में सभी को प्रति दिन 10 व्यक्ति का आरोग्य सेतु एप्प में पंजीकरण कर टीकाकरण करवाने का लक्ष्य दिया गया। निम्बाहेड़ा में तृतीय चरण में लगभग 28000 व्यक्तियों का टीकाकरण किया जाना है। इस हेतु लोगों को जागरूक करने,अधिकाधिक लोगो को वेक्सिनेशन सेंटर तक लाने तथा टीके को लेकर लोगों के मध्य जो भ्रांति फैली हुई है उसे दूर करने पर चर्चा हुई। श्री भण्डारी ने आशा व्यक्त की है कि सभी के संयुक्त प्रयासों से निर्धारित समयावधि में टीकाकरण का शत प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त कर लिया जाएगा। साथ ही सभी नागरिकों से भी आग्रह किया की भारत में निर्मित टीका पूर्णतया सुरक्षित है और सभी को अपनी बारी आने पर टीका अवश्य लगाना चाहिए। ज्ञात रहे वर्तमान में 60 वर्ष से अधिक आयु के सभी व्यक्ति के तथा 45 से 60 आयु वर्ग के गंभीर बीमारी से ग्रसित व्यक्तियों का टीकाकरण किया जा रहा है। आगामी समय मे आम जन का भी शत प्रतिशत टीकाकरण किया जाएगा।