Invalid slider ID or alias.

जिला विशेष टीम ,सदर चित्तौड़गढ़ व गंगरार पुलिस की संयुक्त कार्रवाई, अवैध बजरी परिवहन करते 5 ट्रेलर 2 डंपर जब्त कर 7 चालक डिटेन।

वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@ डेस्क।


दीपक भार्गव जिला पुलिस अधीक्षक चित्तौड़गढ़ ने बताया कि जिले में चलाये जा रहे अभियान के दौरान आज 6 मार्च को सुबह के समय हिम्मत सिंह देवल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जिला चित्तौड़गढ़ के निर्देशन में विशेष टीम प्रभारी शिव लाल मीणा के नेतृत्व में ललित कुमार , पवन कुमार हैड कानि मय जिला विशेष टीम ओर थाना सदर चित्तौड़गढ़ से सुरेश चंद हैड कानी मय टीम ओर गंगरार थाने से गोपाल हैड कानी मय टीम को साथ ले सदर चित्तौड़गढ़ थाना अंतर्गत कोमल होटल के सामने और ओछड़ी टोल के पास हाईवे रोड़ पर अवैध बजरी भर परिवहन करते हुए4 ट्रेलर और 1 डंपर को रोक कर 5 चालक को डीटेंन कर उनके वाहनों ट्रेलर और डंपरों को चैक किया तो ऊक्त वाहन ट्रेलरों डंपर में बजरी भरी हुई थी चैक करने पर उनके पास कोई भी वैध रॉयल्टी रसीद नहीं होने से उनको डिटेन कर थाना सदर चित्तौड़गढ़ पर खड़े कराया।
इसी तरह जिला विशेष टीम ने गंगरार से गोपाल हैड कानी मय जाप्ते को साथ ले हाई वे रोड पर गंगरार टोल के पास से 1 ट्रेलर और 1 डंपर को डिटेंन कर गंगरार थाने में खड़ा कराया,
ऊक्त डिटेन सुदा ट्रेलरों व डंपरो के चालकों से उनका नाम पता पूछा तो उन्होंने अपना नाम कान सिंह पिता अमरसिंह भाटी निवासी सोनियाणा थाना गंगरार, ओमप्रकाश पिता भेरूलाल गुर्जर निवासी अरनोदा थाना सदर निंबाहेड़ा, भेरूलाल पिता श्रवण गुर्जर निवासी थागजी की जुपडिया थाना काछोला भीलवाड़ा, शंभुलाल पिता चम्पा लाल नायक निवासी कुवालिया थाना गंगरार, किशन अहीर पिता बालू अहीर, शंभुलाल पिता चुन्नी लाल गुर्जर, दशरथ पिता निर्भय राम राजपूत निवासी मेडिखेडा थाना गंगरार होना बताया।
ऊक्त बजरी परिवहन करने वाले ट्रेलर और डम्पर चालको के विरुद्ध कार्यवाही करने हेतु पुलिस द्वारा माइनिंग विभाग को सूचना दी गई जिस पर डिटेन सुदा ट्रेलरो और डंपरों के ख़िलाफ़ माइनिंग विभाग के कार्यदेसक जमानाशंकर गुर्जर और पुलिस थाना सदर चित्तौड़गढ़ ओर गंगरार द्वारा नियमानुसार कारवाही की जा रही है ।

Don`t copy text!