वीरधरा न्यूज़।बांदीकुई(दौसा)@ श्री सीताराम।
मार्च के महिने में गर्मी की दस्तक शुरू होते ही लोगों को पेयजल की गंभीर समस्या से जूझना शुरू हो गया है । गुरुवार को उपखंड बांदीकुई के पीचूपाड़ा कलां में सैकड़ों महिलाओं का पानी की समस्या के चलते आक्रोश फूट पड़ा। महिलाओं ने अलवर- सिकंदरा हाईवे पर जाम लगा दिया । महिलाओं ने सड़क पर पत्थर, पेड़ की टहनियां आदि डालते हुए रोड पर बैठ गई और आने जाने वाले वाहनों को भी रोक दिया। महिलाएं हाथों में पानी के मटके, बाल्टी लेकर प्रदर्शन करने लगी वहीं कुछ ही देर में सड़क के दोनों ओर वाहनों की कतारें लग गई । सूचना पर पहुंची पुलिस ने महिलाओं से वार्ता कर समझाइश करते हुए जाम खोलने की अपील की किंतु महिलाओं ने कहा कि अभी तो गर्मी शुरू हुई है और ऐसे में ही गांव में पेयजल समस्या से लोग जूझ रहे हैं। जलदाय विभाग के अधिकारी इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं । पुलिस ने करीब आधे घंटे के प्रयास के बाद महिलाओं को समस्या के समाधान होने का आश्वासन देते हुए जाम खुलवा दिया।