वीरधरा न्यूज़।निम्बाहेड़ा@ श्री सुरेश नायक।
निम्बाहेड़ा। भारतीय जनता पार्टी के निम्बाहेड़ा नगर मंडल के दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का शुभारम्भ 5 मार्च, शुक्रवार को सांसद सी.पी. जोशी ने दीप प्रज्जवलित कर किया। उद्धघाटन सत्र के शुभारम्भ अवसर पर पूर्व विधायक अशोक नवलखा, भाजपा जिलाध्यक्ष गौतम दक, विधानसभा प्रभारी नरेन्द्र पोरखरना, जिला उपप्रमुख भूपेन्द्र सिंह बडौली, जिला महामंत्री सोहनलाल आंजना, पूर्व नपा अध्यक्ष प्रहलाद सोनी मौजूद रहे।
भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष नितिन चतुर्वेदी ने बताया कि पांच सत्रों में आयोजित प्रशिक्षण शिविर के प्रथम सत्र में मुख्य वक्ता सांसद सी.पी. जोशी ने पूर्व विधायक अशोक नवलखा की अध्यक्षता में ‘भाजपा- इतिहास और विकास’ विषय पर अपना उद्बोधन दिया। सांसद जोशी ने जन संघ से लेकर भारतीय जनता पार्टी की स्थापना एवं वर्तमान में पार्टी के द्वारा राष्ट्रहित में किए जा रहे कार्यों के बारे में जानकारी दी।
इसी प्रकार प्रशिक्षण शिविर के द्वितीय सत्र में जिला उपप्रमुख भूपेन्द्र सिंह बडौली की अध्यक्षता में मुख्यवक्ता जिला महामंत्री सोहनलाल आंजना ने ‘हमारा विचार परिवार’, तृतीय सत्र में पूर्व यूडीएच मंत्री श्रीचंद कृपलानी की अध्यक्षता में मुख्यवक्ता सीकेएसबी चैयरमैन कमलेश पुरोहित ने ‘2014 के बाद भारत की राजनीति में आया बदलाव एवं हमारा दायित्य’, चौथे सत्र में पूर्व भाजपा जिला उपाध्यक्ष ललित शारदा की अध्यक्षता में मुख्य वक्ता मिठ्ठूलाल जाट ने ‘आज के भारत की वैचारिक मुख्यधारा-हमारी विचारधारा’ एवं प्रशिक्षण शिविर के प्रथम दिवस के अंतिम पांचवे सत्र में वरिष्ठ भाजपा नेता गुणवंत शर्मा की अध्यक्षता में मुख्यवक्ता पारस जैन ने ‘व्यक्तित्व विकास’ विषय पर सम्बोधन दिया।
इस अवसर पर नगर मण्डल के 97 से अधिक वर्तमान कार्यकरिणी, पार्षदगणों, बूथ अध्यक्षों, शक्ति केंद्र संयोजकों, जिला पदाधिकारियों, मोर्चा अध्यक्षों, महामंत्रियों एवं प्रकोष्ठ संयोजक आदि ने पंजीयन करवा प्रशिक्षण शिविर में मौजूद रहे। प्रशिक्षण शिविर का संचालन पूर्व पार्षद वर्षा कृपलानी ने किया।
मंडल अध्यक्ष चतुर्वेदी ने बताया कि 6 मार्च, शनिवार को प्रशिक्षण शिविर के दूसरे दिन प्रात: 10 बजे से भाजपा कार्यलय, स्टेशन रोड़, निम्बाहेड़ा पर आयोजित होने वाले सत्रों में पूर्व यूडीएच मंत्री श्रीचंद कृपलानी, पूर्व विधायक अशोक नवलखा, भाजपा जिला मिडिया प्रभारी सुधीर जैन, सुरेश टेलर एवं निम्बाहेड़ा विधानसभा प्रभारी नरेन्द्र पोखरना मुख्य वक्ता के रूप में भाजपा पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं को विभिन्न विषयों पर प्रशिक्षण देगें।