वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@ डेस्क।
जिला मुख्यालय के निकटवर्ती है घोसुंडा स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में गुरुवार को वार्षिकोत्सव एवं पुरस्कार समारोह पूर्व विधायक सुरेंद्र सिंह जाड़ावत के मुख्य अतिथि में मनाया गया। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि के रूप में दिनेश भोई, नीरज शर्मा, अर्जुन खटवानी, बागेश्वर खोईवाल, राकेश खटिक, ललित खोईवाल, नरेंद्र सोनी, अरुण नायक एवं गांव के गणमान्य की उपस्थिति में भव्य समारोह के रूप में मनाया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्य सुशील कुमार सांखला द्वारा की गई।
छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गई सभी पुरस्कार स्थानीय विद्यालय की व्याख्याता रूपा गुप्ता द्वारा दिए गए। कार्यक्रम का संचालन राजश्री पुरोहित द्वारा किया गया। इंदिरा प्रियदर्शनी गार्गी पुरस्कार एवं बालिका प्रोत्साहन प्राप्त छात्र-छात्राओं को मुख्य अतिथि जाड़ावत द्वारा पुरस्कार एवं शत प्रतिशत परीक्षा परिणाम प्राप्त अध्यापकों को पुरस्कार वितरित किए गए। पूर्व छात्रों द्वारा विद्यालय को आर्थिक सहायता प्रदान की गई।
कार्यक्रम में दयाशंकर, गणेश लाल, हरीश न्याति, दिनेश गिरी, सकीना बानो, रामलाल, प्रेमलता परमार, मेवालाल, गोपाल लाल, हंसराज यादव, दिनेश व्यास, मधु कुमारी आदि का सहयोग रहा।
पूर्व विधायक जाड़ावत द्वारा विद्यालय को मंच से महत्वपूर्ण घोषणा है करते हुए शीघ्र ही बालिका उच्च प्राथमिक विद्यालय को माध्यमिक विद्यालय में क्रमोन्नत करवाने एवं डगला का खेड़ा से घोसुण्डा होते हुए सुरपुर तक बनने वाले रोड का कार्य अति शीघ्र ही प्रारंभ करवाने हेतु आश्वस्त किया, विद्यालय में प्रार्थना स्थल पर टीन शेड लगवाने आदि विकास के कार्यों को शीघ्र करवाने हेतु सभी को आश्वस्त किया तथा विद्यालय परिसर, ग्राम पंचायत एवं ग्रामवासियों ने घोसुंडा में अंग्रेजी माध्यम के विद्यालय खोले जाने की घोषणा पर पूर्व विधायक एवं मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया।