Invalid slider ID or alias.

वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़। डेस्क।


अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला मंडल चितौडगढ शाखा एवं माहेश्वरी जागृति महिला मंडल के संयुक्त तत्वावधान यह कार्यक्रम आयोजित किया गया। अखिल भारतीय मारवाड़ी चित्तौड़गढ़ शाखा की महिला सशक्तिकरण प्रमुख शशि सनाढय के सान्निध्य में निशुल्क रक्त जांच महिलाओ व बालिकाओं का ब्लड टेस्ट करके उन्हें दवाइयां भी उपलब्ध कराई गई।
अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला मंडल की मीडिया प्रभारी सरस्वती शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि मारवाड़ी मंडल की अध्यक्षा मंजु तोषनीवाल एवं जागृति मंडल की अध्यक्षा उषा रांधड के नेतृत्व मे नीतू सोमानी, भावना पोरवाल, रीटा जागेटिया, मधु सोमानी, रिमझिम पारीक, सुशीला रेगर, पद्मा पारीक, अंजना, कौशल्या, सुनीता, सुमित्रा साहू उषा, यशोदा मेवाडा, अर्चना संगठन सदसयाऐ वर्कर महिलाओ एवं बालिकाओ ने सहभागिता निभाते हुए सभी ने अपना हीमोग्लोबिन चैक अप कराया संगठन का मुख्य उद्देश्य महिला स्वास्थ्य एवं सशक्तिकरण की दिशा मे प्रयास करना है।
शिविर मे लगभग चालीस महिलाओ का चैक अप मीरा नगरी नेत्र ज्योति चिकित्सालय के समीप परिसर मे मोबाइल चैक अप वैन के प्रशिक्षित नर्सिंग कर्मियों द्वारा किया गया।

Don`t copy text!